काल्पनिक बिल के चलते किसान योजना से वंचित

लखनऊ, विशेष संवाददाता। राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद द्वारा शनिवार को आयोजित वेबिनार में किसानों ने बताया कि वे मुफ्त बिजली योजना में रजिस्ट्रेशन क्यों नहीं करा पा रहे हैं? कई किसानों ने बताया कि उनके नलकूप कनेक्शन पर बिजली महकमें के कार्मिकों ने मनगढ़ंत बकाया बिल में दर्ज किया है। फिरोजाबाद के एक किसान ने वेबिनार में इससे संबंधित साक्ष्य भी प्रस्तुत किया।

बिल संशोधन के लिए छह महीने से आवेदन लेकर दौड़ने के बाद भी संशोधन नहीं किया जा रहा है। जिसकी वजह से बकाया बना रहने से किसान मुफ्त बिजली योजना में रजिस्ट्रेशन नहीं करा पा रहे हैं। उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने बताया कि फिरोजाबाद के किसान रघुवीर सिंह पर 92994 रुपये और धरमूर सिंह पर 67903 रुपये का काल्पनिक बकाया दिखाया. जा रहा है। अधिशासी अभियंता द्वारा काल्पनिक बकाये को संशोधित करने का पत्र लिखने के बाद भी बिल में संशोधन नहीं किया जा रहा है। गौरतलब है कि यूपी में निजी नलकूप कनेक्शन वाले किसानों की तादाद 15.72 लाख के करीब है इनमें से करीब आठ लाख किसान ही अब तक मुफ्त बिजली योजना में रजिस्ट्रेशन करा सके हैं।

  • भागदौड़ के बाद भी बिल
  • संशोधित नहीं कर रहे उपभोक्ता परिषद के वेबनार में छलका दर्द

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

Social Share:

Leave a Comment

CAPTCHA ImageChange Image