मेरठ (एमटी न्यूज)। ईशा दुहन | पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि. के अन्तर्गत सभी बैंकट हॉल व अन्य शादी विवाह हेतु उपयोग में लाये ■ जाने वाले मैरिज लॉन / स्थलों के मालिकों से अपील की है कि बढ़ते हुए प्रदूषण को कम करने के लिये शादी-विवाह वाले स्थलों पर, डीजल जनरेटरों का प्रयोग न करें एवं ऐसे सभी स्थानों पर आवश्यकतानुसार स्थायी विद्युत भार हेतु निवेश मित्र पोर्टल पर स्वयं घर बैठे ऑन लाइन आवेदन कर तुरन्त भार स्वी त करा सकते हैं।
बढ़ते हुए प्रदूषण को कम करने के लिए बैंकट हॉल, मैरिज हॉल स्थलों के मालिकों से जनरेटर का उपयोग न करने की अपील
20 किलोवाट तक विद्युत भार, विभागीय वेबसाईट www- uppcl org esa Consumer Corner के अन्तर्गत Service Re quest में जाकर, स्वत: ऑन लाइन, बढाया जा सकता है। 20 किलोवाट से अधिक भार के संयोजन हेतु निवेश मित्र पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं किसके अन्तर्गत विद्युत भार तत्काल बढ़ा दिया जायेगा। ऑन लाइन लोड बढाने के लिये उपभोक्ता को किसी कार्यालय अथवा अधिकारी/कर्मचारी के पास जाने के आवश्यकता नहीं है। उपभोक्ता स्वयं विभागीय वेबसाइट www-uppcl-org vFkok pvvnl-org के अन्तर्गत Consumer Corner मे दिये गये लिंक पर लॉगइन कर, विद्युत भार बढा सकते हैं। उपभोक्ता स्थायी विद्युत भार के स्थान पर अपनी आवश्यकतानुसार अस्थायी संयोजन हेतु भी पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। मीटर लगाकर भार अवमुक्त कर दिया जायेगा। इसके अतिरिक्त दैनिक आधार या कम दिनों के लिए भी अस्थायी संयोजन के लिये बिना मीटर लगाये भी विद्युत भार हेतु अस्थायी संयोजन सम्बन्धित खण्ड में धनराशि जमा करके लिया जा सकता हैं।
इस प्रकार के संयोजन पर 20 किलोवाट तक भार हेतु प्रतिदिन के रू0 5800 00 (प्रोसेंसिंग शुल्क रू. 100.00, विद्युत चार्ज रू0 4750.00, विद्युत कर रू. 950.00) व 20 किलोवाट से अधिक भार के लिए अतिरिक्त धनराशि रू0 100.00 प्रति किलोवाट / प्रतिदिन जमा करनी होगी। उपभोक्ताओं से अपील है कि किसी भी दशा में उक्त कार्यों के लिये, बिजली का अनाधि त रूप से उपयोग न करें अन्यथा की स्थिति में नियामानुसार, एफ. आई. आर. कराकर, विभागीय कार्यवाही की जाऐगी। बिजली चोरी की शिकायत हैल्पलाईन न. 1912 पर दर्ज करायें जिससे कि ऐसे अराजक तत्वों को कतिपय पकड़ा जा सके।
- 20 किलोवाट तक विद्युत भार के संयोजनों हेतु झटपट पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने की व्यवस्था.
- 20 किलोवाट से अधिक विद्युत भार के विद्युत संयोजनों हेतु निवेश मित्र पोर्टल पर आवेदन करने की सुविधा.
बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
- बिजली कनेक्शन कैसे कटवाए
- RTI लगाना सीखिए मात्र 5 मिनट में
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |