बिजली चोरी कर निराला नगर में चल रहा था जेसी गेस्ट हाउस

जागरण संवाददाता, लखनऊ | मुखबिर की सूचना पर बिजली विभाग के अभियंताओं ने निराला नगर स्थित जेसी गेस्ट हाउस में 51 किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी। ज्वाला मिल कम्पाउंड और अकबर नगर में बिजली चेकिंग के दौरान नौ बिजली चोर पकड़े गए। मौके पर महानगर के अधिशासी अभियंता उपेंद्र तिवारी व मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की अपर पुलिस अधीक्षक अंकिता सिंह ने संयुक्त अभियान में गेस्ट हाउस मालिक की दीवार उतनी खुदवा दी, जहां से केवल में छेड़छाड़ की गई थी। जांच में टीम ने पाया कि बिजली चोर ने बहुत ही शांतिर अंदाज से एक केबल सीधे दीवार के भीतर लाए थे और वहां से तीन तार निकाल कर बिजली परिसर में पहुंचाई थी।

टीम ने मुकदमा दर्ज करके, करीब तीस लाख से अधिक का शमन शुल्क की नोटिस भेजने की तैयारी कर रहा है। वहाँ अमीनाबाद में पोएसी के साथ मुख्य अभियंता संजय जैन के निर्देश पर टीम खटिकाना, ताजीखाना, मशकगंज, अस्तबल चारबाग में घुसी | टीम देखकर कई बिजली चोर घरों में ताला बंद करके गायब हो गए। वहीं जांच के दौरान एक दर्जन से अधिक घरों में बिजली चोरी मिली, आंधी तेज होने के कारण को अभियान बीच में रोकना पड़ गया अभियान में विजलेंस इंस्पेक्टर आनंद कुमार द्विवेदी और अवर अभियंता विकास मिश्रा मौजूद रहे।

अधीक्षण अभियंता आरपी केन और अधिशासी अभियंता एके अग्रवाल ने बताया कि जल्द ही फिर से अभियान चलाया जाएगा। टीम ने हरिओम के परिसर में करीब छह किलोवाट, विनोद सोनकर, दीपू के परिसर | में पांच व चार किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी। सेस प्रथम में अधिशासी अभियंता दुर्गेश यादव के नेतृत्व में सरोजनी नगर के गौरी बाजार में चेकिंग की गई, पांच घरों में बिजली चोरी मिली। वृंदावन खंड में अधिशासी अभियंता सुभाष चंद्र के नेतृत्व में पांच परिसर में स्वीकृत लोड से अधिक पाया गया। हुसैनगंज में एक बिजली चोर पकड़ा गया। वहीं मोहनलालगंज में अधिशासी अभियंता घनश्याम त्रिपाठी के नेतृत्व में छह घरों में चोरी, एक में बकाए के बाद भी कनेक्शन जुड़ा पाया गया और एक परिसर में अनियमितता पायी गई।

कानपुर रोड पर भी काटे गए कनेक्शन

कानपुर रोड के अधिशासी अभियंता नीरज के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग में टीम ने पाया कि नौ उपभोक्ता जिन पर लंबे समय से बकाया चल रहा था, उनके कनेक्शन कटवा दिए गए। पांच उपभोक्ता मीटर रीडिंग लेने में आनाकानी करते थे, उनके मीटर भी परिसर के बाहर लगवाए गए। इसके अलावा पाच उपभोक्ता घरेलू बिजली उपयोग वाणिज्य के रूप में करते हुए पाए गए।

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

बिजली विभाग से संबंधित परामर्श के लिए हमसे फोन पर बात करना चाहते है तो Call Consultation Book कीजिये जिसके बाद हमारी टीम आपको Call करेगी जिसकी जानकारी आपको बुकिंग के बाद SMS में प्राप्त हो जाएगी। बुकिंग के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://bit.ly/3RI4hJP

Social Share:

Leave a Comment

CAPTCHA ImageChange Image