सैनी बिजलीघर पर युवकों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

इंचौली। बिजली चोरी पकड़े जाने से गुस्से में आए युवकों ने सैनी बिजलीघर पर पहुंचकर जई के उपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी | सैनी बिजली घर पर तैनात जेई राजपाल व अन्य कर्मचारी बुधवार सुबह पबला गांव में चेकिंग के लिए निकले थे। इस दौरान उन्हें धर्मबीर सिंह के ट्यूबवेल कनेक्शन पर कोल्हू चलता हुआ मिला, जिसके बाद बाद जेई ने अवैध तरीके से चोरी की जा रही बिजली की वीडियो बनानी शुरू कर दी। आरोप है कि इससे गुस्साए धर्मबीर ने जेई से • अभद्रता करते हुए उनका मोबाइल तोड़ने का प्रयास किया। दोपहर दो बजे पबला निवासी धर्मबीर सिंह का पोता प्रियांशु अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचा और अवैध तमंचे से जेई पर तीन राउंड फायरिंग कर दी।

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

बिजली विभाग से संबंधित परामर्श के लिए हमसे फोन पर बात करना चाहते है तो Call Consultation Book कीजिये जिसके बाद हमारी टीम आपको Call करेगी जिसकी जानकारी आपको बुकिंग के बाद SMS में प्राप्त हो जाएगी। बुकिंग के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://bit.ly/3RI4hJP

Social Share:

Leave a Comment

CAPTCHA ImageChange Image