एसई कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन

शामली। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन के बैनर तले बुधवार को अवर अभियन्ताओ ने एसई कार्यालय पर अनिश्तिकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। उन्होने इं संदीप खुशीराज के निलम्बन व अवर अभियन्ताओ, प्रोन्नत अभियन्ताओ के विरूद्ध निलम्बन आरोप पत्र निर्गत करने की कार्यवाही पर रोक लगाने की मांग की। बुधवार को धरने को संबोधित करते हुए अवर अभियंताओं ने कहा कि अवर अभियन्ताओ को राजस्व वसूली व लाइन लॉस के कारणो से निलम्बन किये जाना बर्दाश्त नही किया जायेगा। सदस्यो की पूर्व से चली आ रही मांगो का निस्तारण न होने के कारण सभी सदस्यो द्वारा रोष प्रकट किया गया। उन्होने चेतावनी दी कि 14 नवंबर से जनपद के समस्त अवर अभियन्ता ईआरपी पोर्टल, झटपट पोर्टल, 1912 शिकायत के निस्तारण सम्बन्धी कोई भी कार्य सम्पादित नहीं करेंगे।

संगठन के मंडल सचिव इं विजय शंकर कुशवाहा ने कहा कि अवर अभियन्ताओ पर बिना किसी सुरक्षा व्यवस्था के दबाव बनाकर कार्य करवाया जाता है। जिससे क्षेत्र में आये दिन कर्मचारियो के साथ मार-पीट की घटनाए होती रहती है। ग्रामीण क्षेत्रो की तुलना शहरी क्षेत्रो से करके पैरामीटर्स के आकडो के आधार पर अवर अभियन्ता का निलम्बित किया जा रहा है व कर्मचारियो का शोषण किया जा रहा है। वाणिज्य पैरामीटर्स के आधार पर जनपद में विद्युत वितरण खण्ड- प्रथम, शामली से निलम्बित दो अवर अभियन्ताओ को सेवा में पुर्नस्थापित नही किये जाने तक विरोध प्रदर्शन निरन्तर जारी रहेगा। संगठन के अध्यक्ष इं मोबिन ने बताया कि पूर्व में अवर अभियन्ताओ की समस्याओ को लेकर मांगपत्र अधीक्षण अभियन्ता को दिया गया था जिसमें उनके द्वारा न तो वार्तालाप के लिए समय दिया गया और न ही मांगो के निराकरण के लिए कोई कार्यवाही की गयी। इस अवसर पर इं. अजय शर्मा, इं. सर्वेश कुमार, इं. अरूण कुमार, इं. शैलेश, इं. राकेश, इं. साजिद, इं. एसके भारती मौजूद रहे।

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

बिजली विभाग से संबंधित परामर्श के लिए हमसे फोन पर बात करना चाहते है तो Call Consultation Book कीजिये जिसके बाद हमारी टीम आपको Call करेगी जिसकी जानकारी आपको बुकिंग के बाद SMS में प्राप्त हो जाएगी। बुकिंग के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://bit.ly/3RI4hJP

Social Share:

Leave a Comment

CAPTCHA ImageChange Image