जेल में बंद लाइनमैन का अवर अभियंता ने फर्जी तरीके से निकाला वेतन

अमर भास्कर, ब्यूरो गुन्नौर। राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निवारण संगठन के प्रदेश संगठन मंत्री यक्ष देव आर्य ने जेल में बंद लाइनमैन की और अवर अभियंता बबराला ने हाजिरी भरकर पूरे माह का वेतन दिलाए जाने के संबंध में विद्युत वितरण मंडल अधीक्षण अभियंता को शिकायती पत्र भेजा है जिसमें उन्होंने बताया है।

विद्युत वितरण खंड बबराला के उपकेंद्र बबराला पर तैनात अवर अभियंता रोहित मुखिया के द्वारा लाइनमैन राजवीर पुत्र मुकुट सिंह ग्राम पावरी की नवंबर माह की उपस्थिति पंजिका में पूरे माह की उपस्थिति दर्ज कर दी गई और कंपनी के द्वारा वेतन डलवा दिया गया किंतु राजवीर पुत्र मुकट सिंह लाइनमैन दिनांक 3 नवंबर को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया जिसे जेल भेजा गया जिसमें 5 तारीख का रिहाई का आदेश हुआ था।

जेल जाने की अवधि नवंबर 2024 की भी उपस्थित अवर अभियंता बबराला श्री रोहित मुखिया के द्वारा लाइनमैन राजवीर से सांठ गांठ कर फर्जी तरीके से कंपनी वर्ल्ड क्लास सर्विसेस को भेजी गई और पूरे माह का वेतन डलवा दिया गया। अवर अभियंता द्वारा सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया है इस संबंध में राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निवारण संगठन ने अवर अभियंता बबराला और लाइनमैन राजवीर के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की मांग की है।

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

बिजली विभाग से संबंधित परामर्श के लिए हमसे फोन पर बात करना चाहते है तो Call Consultation Book कीजिये जिसके बाद हमारी टीम आपको Call करेगी जिसकी जानकारी आपको बुकिंग के बाद SMS में प्राप्त हो जाएगी। बुकिंग के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://bit.ly/3RI4hJP

Social Share:

Leave a Comment

CAPTCHA ImageChange Image