आखिर क्यों नहीं हटा पा रहे TG-2 टेक्नीशियन दिनेश रामोला को

चांदी की जूती के आगे नतमस्तक हैं अधिशासी अभियंता

प्राची उजाला गाजियाबाद। कमला नेहरू नगर विद्युत वितरण खंड कार्यालय में तैनात अधिशासी अभियंता वीरेंद्र पाठक आखिर टीजी 2 टेक्नीशियन दिनेश रामोला को उसके मूल पद पर क्यों नहीं भेज रहे हैं। यह बात समझ से परे है। विभाग में इस बात की चर्चा है कि लगता है टेक्नीशियन दिनेश रमोला से अधिशासी अभियंता को कोई विशेष लगाव है। बता दें कि एक नहीं कई आदेश बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों के जारी हुए जिसमें कहा गया की टीजी 2 टेक्नीशियन अपने मूल कर्तव्य को छोड़कर कोई अन्य कार्य जिसमें राजस्व संबंधित हो नहीं कर सकता लेकिन कमला नेहरू नगर कार्यालय में एयर कंडीशन में बैठकर दिनेश रामोला अधिशासी अभियंता के संरक्षण में राजस्व से जुड़े कार्यों का निपटारा कर रहा है।

इस मामले में अधिशासी अभियंता से फोन पर कई बार बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने हमेशा गोलमोल ही जवाब दिया या फिर फोन रिसीव नहीं किया। इससे साबित होता है कि अधिशासी अभियंता जानबूझकर टेक्नीशियन दिनेश रामोला को नहीं हटाना चाहते जबकि दो बाबू जिनका कार्य राजस्व से संबंधित है वह 2 महीने से खाली घूम रहे हैं। उन्हें इधर-उधर के काम बता दिए जाते हैं। जबकि मूल कार्य पद से उन्हें विरत रखा जा रहा है। चेयरमैन से लेकर एमडी तक के सख्त आदेश है कि टीजी 2 टेक्नीशियन फील्ड वर्क का कार्य देखेंगे लेकिन दिनेश रामोला बीते सालों से अपने मूल पद से हटकर राजस्व से जुड़े कार्यों को अंजाम दे रहा है। सूत्र बताते हैं कि इसके पीछे अधिशासी अभियंता का हाथ है और कहीं ना कहीं से मोटी कमाई कर अधिशासी अभियंता की जेब भर रहा है। दिनेश रमोला को हटाए जाने के लिए अधीक्षण अभियंता ने भी निर्देश दिए लेकिन अधिशासी अभियंता उसे न जाने क्यों नहीं हटा पा रहे |

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

Social Share:

Leave a Comment

CAPTCHA ImageChange Image