ऊंचागांव। गांव रघुनाथपुर बिजली घर क्षेत्र के गांव चठेरा में जर्जर लाइन और टांसफार्मर बदलवाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने आमरण अनशन का ऐलान किया था। इसकी सूचना पर ऊर्जा निगम के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच की। उसके बाद आठ दिन समस्या के समाधान का आश्वासन देकर अनशन स्थगित कर दिया गया है।
आप के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य व प्रभारी सूर्य प्रताप सिंह के आवास पर एक बैठक आयोजित की गई। इसमें सूर्य प्रताप सिंह ने निगम पर आरोप लगाया था कि सन् 1967 में गांव में हाईटेंशन लाइन को लगाया गया था। इसकी हालत जर्जर, ढीली हो गई है और उससे आए दिन किसानों के साथ हादसे होते रहते हैं। जिसको लेकर बिजली घर रघुनाथपुर पर सोमवार को आमरण अनशन का ऐलान किया था। सूचना पर अधिशासी अभियंता सौरभ मिश्रा, अवर अभियंता राजेश कुमार शर्मा और उपखंड अधिकारी प्रदीप कुमार ने गांव पहुंचकर अनशन स्थगित करा दिया। संवाद
बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
- बिजली कनेक्शन कैसे कटवाए
- RTI लगाना सीखिए मात्र 5 मिनट में
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |