जनवाणी संवाददाता, मेरठ | PVVNL अफसरों पर आरोपों का सिलसिला फिलहाल खत्म होता नजर नहीं आ रहा है। महकमे की एमडी से लेकर तमाम अफसरों पर आरोप लग चुके हैं। एमडी पर और किसी ने नहीं बल्कि उनके ही विभाग के एक्सईएन संगल यादव ने आरोप लगा दिए थे। यह बात अलग है कि संगल यादव को बाद में ठेकेदारों ने कमीशन के मांगने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया । केवल संगल यादव ही नहीं बल्कि उनके साथ करीब आधा दर्जन अधिकारियों को उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष ने सस्पेंड किया था । इसके अलावा इसी सप्ताह जोन सेकेंड के चीफ को हटा दिया गया । उन्हें एमडी अफिस में अटैच कर दिया गया । बगैर एस्टीमेट बनाए होटल लालकिला में लाइन व खंभा शिफ्ट करने के मामले में संबंधित बिजलीघर का जेई सस्पेंड चल रहा है। उसकी अभी बहाली भी नहीं हुई थी कि उसी बिजलीघर के एक अन्य जेई की कायदे कानून ताक पर रखकर कनेक्शन देने के मामले में जांच चल रही है। एक्सईएन ने जांच कराए जाने की जानकारी दी लेकिन हैरानी इस बात की है कि कनेक्शन के लिए जिस एसडीओ जो दोषी माना जा रहा है, एक्सईएन ने उसी से जांच करा दी है।
अब पावर एसडीओ पर गंभीर आरोप, लाइनमैन ने छोड़ी नौकरी
इसकी जांच किसी अन्य से कराए जाने की मांग पीवीवीएनएल एमडी से की गयी है । अब एक ओर नया व सनसनीखेज मामला एसडीओ रंगोली का आया है। उन पर जातीय उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया गया है। आरोप है कि उनके द्वारा जातीय उत्पीड़न से परेशान होकर एक लाइनमैन ने नौकरी ही छोड़ दी। एसडीओ रंगोली आरए कुशवाहा जोकि जूनियर इंजीनियर संगठन के पश्चिम के महासचिव भी हैं, पर उन्हीं के लाइनमैन ने जाति के आधार पर उत्पीड़न करने का गंभीर आरोप लगाते हुए सेवा से त्यागपत्र दे दिया है। लाइनमैन अनिल कुमार जोकि रंगोली बिजलीघर पर कार्यरत है, का कहना है कि मेरी जाति के कारण एसडीओ अनावश्यक ही मेरा उत्पीड़न करते रहते हैं । उसका यह भी आरोप है कि इसी बिजली घर पर कार्यरत एक अन्य लाइनमैन जो पोक्सो (प्रिंवेशन ऑफ चिल्ड्रन फॉर सक्सुअल ऑफेंस ) – एक्ट का आरोपी है उसे विशेष सरंक्षण देकर अवैध कार्य कराये जा रहे हैं।
बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
- बिजली कनेक्शन कैसे कटवाए
- RTI लगाना सीखिए मात्र 5 मिनट में
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |