लाइनमैनों की जान से ऊर्जा निगम अफसर कर रहे खिलवाड
उदयवाणी संवाददाता, मेरठ। पीवीवीएनएल के अधिकारी अपने ही सरकारी लाइनमैनों की जगह प्राइवेट लाइनमैनों को काम पर लगाकर उनकी जान से खिलवाड कर रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में एमडी से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की गई है। इति भ्रष्टाचार संस्था के सदस्य यूनुस सैफी के नेतृत्व में पीवीवीएनएल की एमडी ईशा दुहन को ज्ञापन सौंपा गया। इसमें कहा गया है कि अशोक विहार बिजली घर के लाइनमैन अपने नाम से शडडाउन लेकर बाहरी व्यक्तियों को पोल और ट्रांसफार्मर पर चढ़ाकर कार्य करवा रहे हैं। इस मामले में बिजली घर से जानकारी मांगने पर कोई जानकारी नहीं दी जा रही है। आज 1 जनवरी 2025 को सुबह 8:00 के करीब सप्लाई बंद की गई। उसके बाद मिर्जा गार्डन कलोनी के ट्रांसफार्मर पर एक व्यक्ति कार्य करता पाया गया। जिसका नाम वसी बताया गया है। अगर कार्य करते समय कोई हादसा उस व्यक्ति के साथ हो गया तो उसका जिम्मेदार कौन होगा?
ज्ञापन में कहा गया है कि ऐसा ही एक मामला गत 31 दिसंबर 2024 को बलराम नगर सेकंड के पूर्वी मुस्तफाबाद में सलमान नाम का व्यक्ति पोल पर चढ़कर कार्य करता पाया गया था। अगर बिजली विभाग के पास पर्याप्त मात्रा में लाइनमैन नहीं है तो विभाग लाइनमैन क्यों नहीं रख रहा ? ज्ञापन में कहा गया है कि इस मामले में अवर अभियंता पुष्पेंद्र कुमार की लापरवाही नजर आ रही है। बिजली घर से कोई भी जानकारी मांगी जाए उस पर भी अवर अभियंता ने पाबंदी लगा रखी है। अगर ऐसे कार्य करते समय कोई हादसा होता है उसका जिम्मेदार कौन होगा? ज्ञापन में कहा गया है कि चंद पैसे कमाने के लिए आपके विभाग में बैठे अधिकारी इतनी लापरवाही क्यों बरत रहे हैं। अवर अभियंता को बलराम नगर सेकेंड बिजली घर में अवर अभियंता के पद पर तकरीबन आठ साल हो गए हैं। इसलिए इनके अंदर लापरवाही ज्यादा देखने को मिल रही है। इनके अंदर में कुछ संविदा कर्मी ऐसे हैं जो सैलरी तो बराबर ले रहे हैं | ड्यूटी पर कभी साल में एक बार ही आते होंगे। ज्ञापन में कहा गया है कि ऐसे लापरवाह अधिकारी पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाये।
बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
- बिजली कनेक्शन कैसे कटवाए
- RTI लगाना सीखिए मात्र 5 मिनट में
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |
बिजली विभाग से संबंधित परामर्श के लिए हमसे फोन पर बात करना चाहते है तो Call Consultation Book कीजिये जिसके बाद हमारी टीम आपको Call करेगी जिसकी जानकारी आपको बुकिंग के बाद SMS में प्राप्त हो जाएगी। बुकिंग के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://bit.ly/3RI4hJP