अधिशासी अभियंता की पीटकर हत्या, एई के खिलाफ मामला दर्ज

जल जीवन मिशन के तहत भुगतान को लेकर चल रहा था विवाद

अमर उजाला ब्यूरो, सुल्तानपुर | उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में जल निगम ग्रामीण के अधिशासी अभियंता (एक्सईएन) संतोष कुमार की उनके घर में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। भाई संजय कुमार को तहरीर पर पुलिस ने जल निगम के ही सहायक अभियंता (एई) अमित कुमार और एक अज्ञात सहयोगी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आशंका है कि जल जीवन मिशन में एक एजेंसी की जांच और भुगतान को लेकर विवाद में हो एई अमित ने उनकी हत्या की है।

शिकायत के अनुसार, जल निगम में ही तैनात बिहार के मधुबनी निवासी एवं (संविदा) अमित ने अपने साथी के साथ मिलकर शनिवार सुबह संतोष की हत्या की संजय ने बताया कि 15 अगस्त को आखिरी बार उनकी अपने भाई से बात हुई थी तब उन्होंने एक एजेंसी को ब्लैक लिस्ट करने और 250 पेज की चार्जशीट बनाने की बात कही थी।

संतोष कुमार बलिया के रतसड़ कला गांव निवासी थे। फरवरी, 2023 से सुल्तानपुर की विनोबापुरी में किराये पर रह रहे थे। वारदात समय संतोष का वर संदीप विश्वकर्मा बाहर गया था। लौटने पर दोनों ने उसे धमकाया और फरार हो गए। पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने बताया, अमित की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें बनाई गई है।

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

Social Share:

Leave a Comment

CAPTCHA ImageChange Image