जनवाणी संवाददाता, मेरठ | PVVNL अफसरों की लेट लतीफी ने रोहटा रोड लखवाया स्थित सुखदाम वासियों का सुख चेन छीन लिया है। उनका दिन तो दिन की रोशन में कट जाता है, लेकिन शाम ढलने के बाद यहां रहने वाले अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। करीब 10 साल पहले इस कालोनी के मुआयने के लिए चीफ की टेक्निकल टीम को आदेश किए गए थे, लेकिन 10 साल बीतने के बाद भी अफसरों को अभी टाइम मिलता नजर नहीं आ रहा है। यहां करीब दो दर्जन से ज्यादा परिवार रह रहे हैं । उन्होंने बताया कि बार-बार सभी उच्च अधिकारियों को फोन करने पर एवं मैसेज करने पर भी इस समस्या का समाधान नहीं हो रहा, उपभोक्ता बिना बिजली के 10 वर्षों से बहुत परेशान है।
रोहटा रोड लखवाया से आगे सुख धाम कॉलोनी है जिसका विद्युतीकरण कार्य 15% में काफी समय पहले हो चुका है । लाइन भी चालू है चीफ ऑफिस से फाइनल कमेटी नहीं बनने पर उपभोक्ता बिना बिजली के रहने पर मजबूर है तथा दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। जबकि एक बार ट्रांसफार्मर का सामान भी चोरी हो चुका है। सभी कॉलोनी वासियों ने पैसे इकट्ठा करके ट्रांसफार्मर दोबारा रखवाया। इस कॉलोनी का विद्युतीकरण का कार्य सन 2014 से चल रहा है, विद्युत अधिकारियों, विकास करता एवं ठेकेदार की वजह से आज तक उपभोक्ताओं को संयोजन नहीं मिले, तुरंत कमेटी का गठन कर आगे की कार्रवाई के लिए प्रेषित करें।
बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
- बिजली कनेक्शन कैसे कटवाए
- RTI लगाना सीखिए मात्र 5 मिनट में
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |