बकाएदारों में पूर्वाचल आगे – मध्यांचल में भी बुरा हाल

एनबीटी ब्यूरो, लखनऊ | प्रदेश में 67 लाख से ज्यादा बिजली उपभोक्ता ऐसे हैं, जिन्होंने कनेक्शन के बाद से अब तक एक बार भी बिजली का बिल जमा नहीं किया है अनुमान के मुताबिक इन नेवर पेड उपभोक्ताओं पर 5 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजली बिल बकाया है। इनमें सबसे ज्यादा 33 लाख बकाएदार पूर्वांचल से हैं, जबकि दूसरे नंबर पर मध्यांचल में भी 22.62 लाख उपभोक्ताओं का बिल बकाया है। जानकारी के मुताबिक ऐसे उपभोक्ताओं द्वारा न जमा किए गए बिलों को साल के अंत में पावर कॉरपोरेशन अपने घाटे में जोड़ लेता है और उसकी भरपाई के लिए अगले साल के टैरिफ में बिजली रेट बढ़ाने की मांग करता है।

कनेक्शन के बाद यूपी में 67 लाख उपभोक्ताओं ने नहीं जमा किया बिल

राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के साप्ताहिक वेबिनार में इस मसले पर हाल में चर्चा हुई। नोएडा, प्रतापगढ़, मऊ, गाजियाबाद, फिरोजाबाद, हरदोई, मैनपुरी, आजमगढ़, बुलंदशहर, लखीमपुर-खीरी और कानपुर समेत तमाम जिलों से उपभोक्ताओं ने इस वेबिनार में हिस्सा लिया और कभी भी बिजली बिल न जमा करने वाले उपभोक्ताओं की दिक्कतें साझा कीं। ज्यादातर उपभोक्ताओं ने बताया कि इनमें ज्यादातर उपभोक्ता ऐसे जिन्हें समय से बिजली बिल ही नहीं मिले। बिजली कंपनियों ने साल साल के अंतराल पर इन्हें बिल दिए । कम आय वर्ग के उपभोक्ता जो बड़ा बिल एकमुश्त नहीं जमा कर सकते हैं, उन्होंने सालभर का बिल एक साथ आने के बाद बिल ही नहीं जमा किया। उपकेंद्रों ने भी कोई खास प्रयास नहीं किए कि ये उपभोक्ता बिल किस्तों में ही जमा कर दें। हरेंद्र कुमार, विनोद कुमार गुप्ता, योगेंद्र दुबे, संदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि इन 67 लाख उपभोक्ताओं में ऐसे लोग भी हैं, जिन्हें गलत बिल भेजा गया और विभाग ने उसे ठीक भी नहीं किया ।

समाधान के लिए मिले ये सुझाव

वेबिनार के दौरान नेवर पेड उपभोक्ताओं ने असल दिक्कतों के समाधान का सुझाव दिया। राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश वर्मा ने कहा कि नेवर पेड उपभोक्ताओं के लिए विशेष तौर पर एकमुश्त समाधान योजना लानी चाहिए और उनके बकाया बिल पर लगने वाले ब्याज को माफ कर देना चाहिए। इसके अलावा किस्तों में बिल जमा करने का मौका देना चाहिए।

कहां कितनों ने नहीं जमा किया बिल :

  • पूर्वांचल : 33,17,368
  • मध्यांचल : 22, 62, 198
  • दक्षिणांचल : 8,70,301
  • पश्चिमांचल : 2,71,511
  • केस्को : 19,740

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

Social Share:

Leave a Comment

CAPTCHA ImageChange Image