भयंकर गर्मी में बेहतर बिजली आपूर्ति के प्रयास तेज

अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश में भयंकर गर्मी पड़ी रही है । ऐसी स्थिति में सभी क्षेत्रों को विद्युत आपूर्ति करने व व्यवस्था सुधारने में बिजली कर्मियों को पसीना आ रहा है। तमाम प्रयासों के बाद भी लोकल फॉल्ट रुक नहीं रहा है। हालांकि कुछ इलाकों में मौसम में आई नरमी से मांग घटकर 28500 मेगावाट के करीब रह गई है।

विभिन्न स्थानों से मिल रही शिकायतों को देखते हुए पावर कॉरपोरेशन प्रबंधन लगातार सक्रिय है। कॉरपोरेशन अध्यक्ष डॉ. आशीष गोयल ने प्रदेश के सभी वितरण निगमों के प्रबंध निदेशकों को निर्देश दिया है कि क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मरों को कम से कम समय में बदलने की व्यवस्था बनायी जाए। इनके क्षतिग्रस्त होने की सूचना तुरंत अधिकारियों को देकर नया ट्रांसफार्मर वर्कशाप से लाकर लगाने की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि वितरण में लगे सभी कार्मिक अपना फोन जरूर उठाएं और उपभोक्ता को आपूर्ति के बारे में सही जानकारी दें। जनता को वस्तुस्थिति की जानकारी रहेगी तो वह आक्रोशित नहीं होगी। अध्यक्ष ने यह भी निर्देश दिया है कि 1912 पर प्राप्त शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जाए। अध्यक्ष ने ट्रांसमिशन तथा वितरण के अधिकारियों को परस्पर तालमेल बनाकर काम करने के निर्देश दिए।

अध्यक्ष ने शुक्रवार को शक्ति भवन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में पूर्वांचल पश्चिमांचल, दक्षिणांचल, मध्यांचल डिस्कॉम तथा केस्को के प्रबंध निदेशकों से विद्युत आपूर्ति की विस्तृत जानकारी ली। उन्हें निर्देश दिया कि अधिकारी व कार्मिक इन चुनौतीपूर्ण दिनों में उपभोक्ता, मीडिया और जन प्रतिनिधियों के संपर्क में रहकर विद्युत व्यवस्था सामान्य रखने में उनका सहयोग लें। प्रदेश में चुनाव वाले क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति सुचारू रहे इसके लिये विशेष रूप से निर्देश दिये।

उन्होंने कहा है कि मतदान स्थलों पर बिजली की आपूर्ति सामान्य रहे, इसके लिये पूरी सावधानी बरती जाये। सभी आवश्यक तैयारियां रहें, जिससे कोई समस्या न हो । अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में उपलब्ध रहें और एक दूसरे के संपर्क में रहें । अध्यक्ष ने जनता से भी अपील की है कि वह इस भयंकर गर्मी में विद्युत आपूर्ति में जुटे विद्युत कार्मिकों को सहयोग करें।

  • पावर कॉरपोरेशन प्रतिदिन कर रहा बिजली आपूर्ति की समीक्षा.
  • कुछ इलाकों में मौसम में आई नरमी से बिजली की मांग कम हुई.

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

Social Share:

Leave a Comment

CAPTCHA ImageChange Image