उदयवाणी संवाददाता, मेरठ। विद्युत विभाग में फैले भ्रष्टाचार को लेकर आवाज उठाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता को धमकियां मिल रही है। पीड़ित ने बिजली विभाग के अधिकारी के खिलाफ सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है। सामाजिक कार्यकर्ता सचिन गुप्ता द्वारा की गई शिकायत में विद्युत नगरीय वितरण खंड प्रथम घंटाघर क्षेत्र में आने वाले टाउन हॉल घंटाघर बिजली घर के एक अभियंता पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। जिसमें सर्राफा व कागजी बाजार में अपने संविदा कर्मचारियों से अवैध वसूली करने की शिकायत की गई थी। शिकायत में बताया गया था कि एक व्यापारी ने संविदा कर्मचारी का रिश्वत लेते सीसीटीवी में कैद वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित किया था। लेकिन जांच से बचने के लिए अभियंता ने पीड़ित के खिलाफ झूठी व फर्जी तहरीर थानों में दी और पुलिस प्रशासन का दबाव बनवाने की कोशिश की।
प्रार्थी ने पुलिस को सम्बन्धित शिकायत में तमाम साक्ष्य उपलब्ध करवाए जिसके बादअभियंता द्वारा षडयंत्र रचते हुए आईजीआरएस पोर्टल का सहारा लेकर उसपर शिकायत की। इतना ही नहीं षड्यंत्र रचते हुए प्रार्थी को मानहानि का लीगल नोटिस भेजकर डराया गया और मानहानि जैसे केस में फसाने की नियत से व्हाट्सएप पर एक नोटिस भेजकर ब्लेकमेल करने की भी कोशिश की गई। इसके बाद से ही पीड़ित व उसका परिवार काफी डिप्रेशन में आ गया है। अभियंता द्वारा पूर्व में भी प्रार्थी को काफी नुकसान पहुचाने की साजिश की गई है जिससे प्रार्थी व उसका परिवार डरा हुआ है। पीड़ित ने अभियंता पर अपने सरकारी पद का दुरुपयोग करने का भी आरोप लगाया है।
बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
- बिजली कनेक्शन कैसे कटवाए
- RTI लगाना सीखिए मात्र 5 मिनट में
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |