मेरठ। बिजली विभाग की विजिलेंस रेड में कागजी बाजार में नीलम मार्केट के एक कॉम्प्लेक्स में बिजली चोरी मिली है। यहां एक ही कनेक्शन पर 40 दुकानों में बिजली दिए जाने की शिकायत थी। मौके पर 40 किलोवाट की बिजली चोरी पाई गई। इस मामले में विभाग की ओर से 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। खैर नगर में साई प्लाजा नाम के कॉम्पलेक्स में एक कनेक्शन से 20 दुकानों को बिजली चोरी कराने में तत्कालीन जेई और एसडीओ पर आरोप लगे थे। एक बार फिर दोनों अधिकारियों पर नीलम मार्केट के एक कॉम्प्लेक्स में कनेक्शन दिए जाने का आरोप लगा है।
अधिशासी अभियंता महेश कुमार ने बताया कि 15 दुकानों में बिजली चोरी मिली है। 5 लाख का जुर्माना लगाया गया है और कनेक्शन काट दिया गया है। आगे भी बिजली चोरी पकड़ने के लिए अभियान चलाया जाएगा और जो भी जिम्मेदार होगा उस पर कारवाई की जाएगी। संवाद |
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- बिजली बिल ज्यादा आने पर क्या करे
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |