साहेब बिजली कनेक्शन न काटौ – पत्नी बीमार है

संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी । भीषण गर्मी में बिजली की आवाजाही से परेशान लोगों को पॉवर कारपोरेशन के अधिकारी अब बकाया न चुकाने पर कनेक्शन काटने का दंश दे रहे हैं। इसके लिए पॉवर कार्पोरेशन के अफसरों के निर्देश पर बकाया न चुकाने वालों के बिजली कनेक्शन काटे जाने की मुहिम शुरू की गई है। इस दौरान कर्मचारी किसी की कोई परेशानी सुने बिना बकाया न चुकाने पर सीधे कनेक्शन काट रहे हैं।

  • भीषण गर्मी में चल रही बकायेदारों कनेक्शन काटने की मुहिम

कनेक्शन काटने के दौरान अरियामऊ निवासी संजय शरण ने गिड़गिड़ाते हुए कहा कि साहेब हमार कनेक्शन न काटौ पत्नी बीमार हय, बकाया बिल जल्द जमा कइ दइव। इसके बाद भी टीम में मौजूद कर्मचारियों ने उसकी परेशानी सुने बिना बिजली कनेक्शन काट दिया। क्षेत्रीय ग्रामीणों ने इसकी शिकायत रामसनेही घाट के अधिशासी अभियंता से भी की है। बिजली कर्मियों की इस मनमानी से अब लोगों को गर्मी के साथ ही बिजली गुल होने की दोहरी परेशानी उठाना पड़ रही है।

कोटवाधाम बिजली उपकेंद्र के गांव में दो दिनों में करीब 80 से ज्यादा उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए हैं। शुक्रवार को जेई एनएल चौधरी ने अरियामऊ, कोटवाधाम में चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें पांच हजार तक बकाया बिल वालों के कनेक्शन काटे गए। एसडीओ टिकैतनगर राजेश झा ने बताया कि अभियान के दौरान फिलहाल पांच हजार रुपये से ज्यादा के बकायेदारों के बिजली कनेक्शन ही काटे गए हैं।

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

Social Share:

Leave a Comment

CAPTCHA ImageChange Image