बांह में काली पट्टी बांध कर किया निजीकरण का विरोध मांगें न मानी जाने पर देशभर में विरोध की तैयारी
उदयवाणी संवाददाता, मेरठ। निजीकरण के खिलाफ मेरठ में बुधवार को बिजली विभाग के कर्मचारियों ने काली पट्टियां बांधकर विरोध जताया और काला दिवस मनाया। बिजली कर्मचारियों से जुड़ी संस्थाओं ने चेतावनी दी है कि यदि निजीकरण की कार्रवाई रोकी न गई तो देश भर के बिजली कर्मचारी आंदोलन करने को बाध्य होंगे। उधर बुधवार को बिजली विभाग के कर्मचारियों ने निजीकरण के खिलाफ मेरठ सहित पूरे प्रदेश में काली पट्टियां बांधकर विरोध जताया। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के सभी 14 जनपदों में भी यह विरोध किया गया। मेरठ सहित पश्चिमांचल के कुछ जिलों में बिजली विभाग के कर्मचारियों ने अग्रिम आंदोलन की रणनीति पर भी विचार विमर्श किया। बताते चलें की उत्तर प्रदेश, राजस्थान और चंडीगढ में हो रहे निजीकरण के विरोध में मंगलवार को भी देश में कई स्थानों पर बिजली कर्मचारियों ने एक घंटे का कार्य बहिष्कार किया था।
बुधवार को उत्तर प्रदेश के सभी जिलो में बिजली कर्मचारियों ने अपने हाथों पर काली पट्टियां बांध कर फैसले का विरोध किया और काला दिवस मनाया। इस अवसर पर बिजली विभाग के कर्मचारियों से जुड़ी विभिन्न यूनियनो ने स्पष्ट किया कि निजीकरण को लेकर सरकार के हर फैसले का विरोध किया जाएगा। उधर ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स एसोसिएशन ने भी स्पष्ट कर दिया है कि यदि देश में कहीं भी निजीकरण की कार्रवाई शुरू की गई तो देश भर के लगभग 27 लाख बिजली कर्मचारी एक साथ आंदोलन शुरु कर देंगे । इसके अलावा राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने भी बिजली निजीकरण को लेकर सवाल खड़े किए हैं। कुल मिलाकर बिजली निजीकरण के खिलाफ अब बिजली कर्मचारी धीरे-धीरे लामबंद होना शुरू हो गए हैं।
बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
- बिजली कनेक्शन कैसे कटवाए
- RTI लगाना सीखिए मात्र 5 मिनट में
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |
बिजली विभाग से संबंधित परामर्श के लिए हमसे फोन पर बात करना चाहते है तो Call Consultation Book कीजिये जिसके बाद हमारी टीम आपको Call करेगी जिसकी जानकारी आपको बुकिंग के बाद SMS में प्राप्त हो जाएगी। बुकिंग के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://bit.ly/3RI4hJP