बिजली कर्मियों को बनाया बंधक – अधिकारियों का घेराव

जनवाणी संवाददाता, मेरठ | भावनपुर थाने के गांव मुबारिकपुर आश्रम पर रविवार को विद्युत विभाग की टीम के जेई रणवीर, एसडीओ रविंद्र यादव, एक्सईएन रविंद्र प्रकाश पर पहुंचे। जहां पर स्याल के ग्रामीणों द्वारा जंगल की लाइन काटने को लेकर मौका-ए-मुआयना कर दोबारा जोड़ने का प्रयास किया। जिस पर गांव स्याल के ग्रामीणों ने स्याल फिटर पर विद्युत विभाग के दो कर्मचारियों को बंधक बनाया था। जिसकी सूचना पर भावनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी करते हुए बंधक बने अधिकारियों के बंधनमुक्त कराते हुए अगले रोज लाइन चालू कराने का आश्वासन दिया। गांव स्याल के ग्रामीणों ने उच्चाधिकारी के कहने पर जंगल की जर्जर लाइन को काटते हुए जान माल का नुकसान होने का खतरा की जानकारी दी।

गांव मुबारिकपुर के किसान ऊर्जा भवन पहुंचे और मामले की जानकारी दी। वहीं, विभाग के आलाधिकारी जांच को स्याल विद्युत उपकेंद्र पहुंचे। जिस पर स्याल के ग्रामीणों ने लाइन जोड़ने का विरोध करते हुए बंधक बना दिया। सूचना मिलते ही गांव मुबारिकपुर के लोग आश्रम पहुंचे। जहां हंगामा करते हुए जंगल की लाइन न जोड़ने पर गांव की लाइट भी काटने की धमकी दे डाली। वहीं, इस संबंध में भावनपुर एसओ संजय द्विवेद्वी ने बताया कि फिलहाल आश्रम की लाइट चालू करा दी गई है। वहीं, आज ग्रामीणों से वार्ता कर अन्य स्थानों की लाइन भी चालू कराने का प्रयास किया जाएगा। वहीं, सभी विद्युत विभाग के अधिकारियों को बंधनमुक्त कराते हुए मामले को शांत कराया। इस दौरान सीमा प्रधान पुत्र गुड्डू प्रधान और जिला पंचायत प्रत्याशी कृष्ण पाल नागर, राहुल, पिंटू, लोकेंद्र, परविंदर आदि मौजूद रहे।

गांव में लाइट काटने का हुआ ऐलान

गांव मुबारिकपुर में जंगल की लाइन न जोड़ने पर ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए गांव की लाइट भी काटने का ऐलान कर दिया। इस पर गांव में अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया। वहीं, गृहणियों ने जल्दी पानी भरकर रखना शुरू कर दिया।

अगस्त माह तक का मिला समय

गांव मुबारिकपुर के ग्रामीणों ने एक्सईएन रविंद्र प्रकाश से बातचीत करते हुए अगस्त माह तक पूरे जंगल की लाइन चालू करने की चेतावनी दी। वहीं, अगस्त माह तक चालू न होने पर बड़े स्तर पर किसान हंगामे के लिए विवश होंगे।

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CAPTCHA ImageChange Image