अधिकारी ट्रांसफर होने के बाद भी पदों पर जमे
उद्योग जनवार्ता, आगरा । निदेशक (कार्मिक और प्रशासन ) दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड आगरा द्वारा स्थानांतरित अधिकारियो को कार्यमुक्त करने का आदेश जारी किया गया है दिनांक 29/07/2024 को लेकिन डिस्कॉम मुख्यालय दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड आगरा में ही खुद बहुत सारे अधिकारी स्थानांतरित है और निदेशक को ही उनको कार्यमुक्त करना है लेकिन निदेशक द्वारा खुद अपने ही आदेशों की अवहेलना की जा रही है द्य बहुत सारे अधिकारी स्थानांतरित होकर मलाईदार पदो पर बने हुए हैं और मलाई काट रहें जिसकी जानकारी पूरे डिस्कॉम मुख्यालय आगरा को है लेकिन निदेशक द्वारा कोई ठोस कारवाई नहीं करना संदेह के घेरे में आता है। कुछ रसूखदार अधिकारी 15 सालों से डिस्कॉम मुख्यालय में खूब मजे मार रहें और कुछ चेयरमैन द्वारा भी पिछले कुछ महीनों से स्थानांतरित होकर मलाई काट रहें हैं, विभाग को चूना लगा रहें जिससे विभाग की साथ ही साथ उत्तर प्रदेश सरकार की छवि बहुत खराब हो रही है। डिस्कॉम मुख्यालय के उच्च अधिकारियों ने चेयरमैन द्वारा किए गए आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई है और उनके अंदर चेयरमैन यूपीपीसीएल के आदेश नहीं मानने की हठधर्मिता बनी हुई है।
बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
- बिजली कनेक्शन कैसे कटवाए
- RTI लगाना सीखिए मात्र 5 मिनट में
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |