संवाद सहयोगी, जागरण, धामपुर | भ्रष्टाचार निवारण संगठन की मुरादाबाद इकाई ने बुधवार दोपहर विद्युत वितरण खंड द्वितीय धामपुर कार्यालय में कंप्यूटर आपरेटर को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपित एक किसान से नलकूप के कनेक्शन के लिए रिश्वत मांग रहा था।
भ्रष्टाचार निवारण संगठन की टीम बुधवार दोपहर निरीक्षक नवल मारवाह और मोहम्मद इश्तियाक के नेतृत्व में धामपुर स्थित विद्युत वितरण धामपुर कार्यालय पहुंची। जहां टीम ने विद्युत वितरण खंड द्वितीय में संविदा पर तैनात कंप्यूटर आपरेटर रविंद्र पुत्र तुकमान सिंह निवासी धामपुर को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते दबोच लिया। अनुराग कौशिक पुत्र रामबहादुर शर्मा निवासी गांव गोपालपुर थाना नूरपुर ने शिकायत दी थी कि नलकूप के लिए कनेक्शन लगाने को रिश्वत मांगी जा रही थी। आरोप है कि एक टीजी -2 विकास कुमार के कहने पर आपरेटर रिश्वत ले रहा था। बुधवार को शिकायतकर्ता 15 हजार रुपये रिश्वत देने आया था, इसी दौरान उसको दबोच लिया। एएसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल ने बताया कि कोतवाली धामपुर में कंप्यूटर आपरेटर रविंद्र कुमार और टीजी -2 विकास कुमार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है।
बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
- बिजली कनेक्शन कैसे कटवाए
- RTI लगाना सीखिए मात्र 5 मिनट में
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |