हापुड़, संवाददाता। विद्युत विभाग हापुड़ के सर्किल में तैनात संविदा | कर्मचारी कम्प्यूटर ऑपरेटर शफीक को बर्खास्त कर दिया गया है। कम्प्यूटर ऑपरेटर पर वर्ष 2020 से 2024 तक के टेंडरों में हेराफेरी करने का आरोप लगा था। इसकी पश्चिमांचल विद्युत वितरण की प्रबंध निदेशक के निर्देश पर जांच भी चल रही थी। अब अधिक्षण अभियंता ने शफीक की सेवा समाप्त कर दी, जिससे विभाग में हड़कंप मचा है।
विद्युत विभाग के हापुड़ सर्किल में काफी समय से संविदा कर्मचारी कम्प्यूटर ऑपरेटर शफीक तैनात था। शफीक का भाई मोदीनगर रोड बिजली घर में संविदा कर्मचारी था। हाल में ही शफीक के भाई रईस को 20 हजार की रिश्वत में बर्खास्त किया था। तब से शफीक सर्किल ऑफिस से नदारद था। इसी बीच शफीक पर वर्ष 2020 से 2024 तक टेंडरों में हेराफेरी कर एक ही फर्म को नियमविरूद्ध टेंडर दिलवाने का आरोप लगा था। इसकी शिकायत पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की एमडी से हुई थी।
एमडी ने मामले की जांच डायरेक्टर टेक्निकल को सौंपी थी। 14 अगस्त को डायरेक्टर टेक्निकल ने अपनी टीम के साथ हापुड़ सर्किल में औचक छापा मारा और टेंडरों की फाइलों की जांच की। टेंडरों की कुछ फाइल मेरठ ऑफिस भी ले गए थे। अब करीब 15 दिन बाद शफीक कार्यालय में वापस लौटा, जिसे अधिक्षण अभियंता अवनीश कुमार जैन ने बर्खास्त कर दिया है।
मिलीभगत से दोगुनी तनख्वाह का भी लगा आरोप
शिकायतकर्ता नरेश ने बताया कि पिछले काफी समय से संविदा कर्मचारी शफीक दोगुनी तनख्वाह ले रहा था। अपने भाई अजीन की फर्जी तरीके से नियुक्ति दिखाकर तनख्वाह ली जा रही थी। जबकि अजीन हापुड़ सर्किल में कभी तैनात ही नहीं था। इसकी स्लिप भी एमडी ऑफिस को उपलब्ध कराई गई है, ताकि इसकी जांच होने पर फर्जीवाड़े का खुलासा हो सकें और सरकार के राजस्व की वसूली की जा सकें।
विद्युत विभाग के सर्किल ऑफिस में तैनात शफीक बिना अनुमति के कार्यालय से नदारद है, जिसपर उनकी संविदा सेवा को समाप्त कर दिया गया है । अवनीश कुमार जैन, अधिक्षण अभियंता, हापुड़ |
बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
- बिजली कनेक्शन कैसे कटवाए
- RTI लगाना सीखिए मात्र 5 मिनट में
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |