छुटमलपुर । विद्युत विभाग व विजीलेंस टीम द्वारा कस्बे में मारे गए छापे के दौरान 11 जगहो पर मीटर से निकले केबल में कट लगाकर विद्युत चोरी करने के मामले पकड़े गए विभाग द्वारा सभी मामलों में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। गुरूवार देर शाम फतेहपुर विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता संतोष दिवाकर टीजी 2 अभय रावत की अगवाई में विजिलेंस टीम ने पुलिस फोर्स के साथ कस्बे की माया वाली गली गांधी कालोनी तथा पंजाबी कॉलोनी में कई स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान विजिलेंस टीम ने कुल 11 स्थान पर विद्युत मीटरों के केबल में कट लगाकर विद्युत चोरी के मामले पकड़े विजिलेंस टीम ने सभी के खिलाफ विद्युत चोरी के मामले थाना फतेहपुर में दर्ज करा दिए। इस दौरान विजिलेंस टीम के साथ विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे।
बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
- बिजली कनेक्शन कैसे कटवाए
- RTI लगाना सीखिए मात्र 5 मिनट में
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |