जनवाणी संवाददाता, मेरठ | उद्योगपुरम बिजली घर में पानी भरने से उद्योगों की आपूर्ति बंद होकर रह गई। जिसके कारण समूचे क्षेत्र की ईकाइयां बंद हो जाने के कारण प्रोडक्शन का बड़ा नुकसान हुआ है । अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद पम्प से पानी निकालकर बिजली आपूर्ति सुचारू कराई जा सकी। परतापुर इंडस्ट्रियल एस्टेट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष निपुण जैन ने बताया कि गुरुवार को आई बारिश ने समूचे क्षेत्र की बिजली आपूर्ति को ठप कर दिया। जिसके कारण बिजलीघर में पानी भर गया, और सप्लाई बंद हो गई। उनका कहना है कि हर साल यही स्थिति बनती है । वे इस संदर्भ में विभिन्न मंचों पर सक्षम अधिकारी से उद्योग बंधु की बैठक में यह समस्या उठाते चले आ रहे हैं।
सुबह जब उद्योगपति यूनिट पर पहुंचे तो बुरा हाल था, लाइट आ नहीं रही थी। हर तरफ पानी भरा होने के कारण कुछ लोगों ने तो छुट्टी ही कर दी। जिलाधिकारी, नगरायुक्त, एमडी पीवीएनएल ईशा दुहन से एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बात की तब कर एक्शन हुआ, और पम्प भेजकर पानी निकलवाने की व्यवस्था कराई गई। जिसके बाद विद्युत आपूर्ति सुचारू हो पाई। एमडी ईशा दुहन से हुई वार्ता के हवाले से अध्यक्ष निपुण जैन ने बताया कि इस संदर्भ में कार्य किया जा रहा है, बजट पास हो चुका है और अगले साल ये परेशानी नहीं होगी। निपुण जैन का कहना है कि इस साम्य उद्योगपति परेशान हैं। चंद्रो देवी गेट के अंदर नाले अटे पड़े हैं, और पानी फैक्ट्री के अंदर जाना शुरू हो गया है। उद्योगपुरम का एक नाला आगे से बंद है, जिससे पानी नहीं निकल पाता। इस स्थिति से निपटने के लिए एसोसिएशन के अध्यक्ष निपुण जैन और सचिव नितिन कपूर और अन्य पदाधिकारी सुबह से पॉवर हाउस पर जमे रहे । और एसडीओ कुशवाह और एक्सईएन मुकेश कुमार भी मौके पर पहुंचे और आपूर्ति को सुचायु कराने का काम किया।
पम्प से पानी निकालकर सुचारू कराई जा सकी औद्यागिक क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति
दिखावा किया गया। इसका खमियाजा लोगों को लालकुर्ती, सदर, रजबन आदि क्षेत्रों के साथ-साथ शहीद स्मारक तथा भैंसाली मैदान के आगे जलभराव के रूप में भुगतना पड़ा। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. गजेन्द्र का कहना है कि नालों की सफाई का कार्य चल रहा है यह कार्य कई दिन तक चलना है। नालों की सफाई में और तेजी लाई जाएगी। प्रयास यही है कि नगर में बरसात का पानी गली मोहल्लों व सड़कों पर भरा न रहे।
बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
- बिजली कनेक्शन कैसे कटवाए
- RTI लगाना सीखिए मात्र 5 मिनट में
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |