बगेर रीडिंग भेज रहे बिल ,शिकायते बेअसर
उर्जा निगम के अधिकारी इन दिनों अवैध वसूली के लिए बगेर रीडिंग के मनमाना बिल भेज रहे है| सभी बिजलीघरो पर रोज हजारो लोग शिकायते लेकर पहुंच रहे है, लेकिन इनपर कोई सुनवाई नही हो रही है|
पशिच्मांचल विधुत वितरण निगम लिमिटेड के अंतर्गत आने वाले जिलो में विभाग के मनमाना बिजली बिल भेजने से अंचल के उपभोक्ता इन दिनों खासे परेशान है| शहर और देहात के बिल सेक्शन में प्रतिदिन बिजली बिल की शिकायते लेकर हजारो लोग पहुंच रहे है| मीटर रीडिंग न होने, बिजली बिल न मिलने व् मनमाना बिजली बिल आने की शिकायत है|
उपभोक्ता ए अग्रवाल ने बताया कि मई के बाद उनका बिल अभी तक नही आया है| इस बार एसएमएस से बिजली बिल आया तो सीधा 30 हजार के लगभग इसके लिए जब आँनलाइन सिस्टम में देखा गया तो पता चला की पिछले 6 महीने से बिजली रीडिंग ही नही हुई है| बाद में एवरेज कर बिल दिया गया है |
पीवीवीएनएल के अधिकारियो का कहना है कि मीटर रीडिंग के लिए जो भी टेका लेता है एक महीने अच्छा काम करता है, फिर उसका रवैया सुस्त हो जाता है| पिछले कुछ माह पूर्व स्पाट बिलिंग की सुविधा आंरभ की गई है | अब यह तय किया जा रहा है की फोटो मीटर रीडिंग हो और निधारित तिथि में बिल भी एसएमएस हो जाए |
उपभोक्ताओ का कहना है कि सभी अधिकारी और कर्मचारी न तो इमानदार है, और नही सभी बेईमान ही है |लेकिन बेईमानो की वजह से आम जनता का जीना ही दुशवार हो गया है | अपनी उपरी कमाई के लिए वह रोज नये – नये हथकंडे अपनाते है | ताकि उपभोक्ताओ को परशान कर पैसे ऐठ सके | इसके लिए पीवीवीएनएल के एमडी अरविंद मल्लप्पा बंगारी को अपने स्तर पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए |
द्वारा : इति भ्रष्टाचार प्रतिनिधि,
बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें | Also see other posts related to Electricity Department :
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- बिजली बिल ज्यादा आने पर क्या करे
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |