बिना टेस्ट पास किए स्मार्ट मीटर लगा रहीं कंपनियां

लखनऊ | उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने आरोप लगाया है कि पूरे प्रदेश में 6,28,799 स्मार्ट प्रीपेड विद्युत मीटर लगाने वाली जीएमआर, इनटैली स्मार्ट, पोलारिस व जीनस जैसी कंपनियां पूरी तरह फील्ड इंस्टालेशन और इंटीग्रेशन टेस्ट (एफआइआइटी) और साइड एक्सेप्टेंस टेस्ट (एसएटी) पास नहीं कर सकी हैं। इसके बावजूद पावर कारपोरेशन मीटर लगाने पर रोक नहीं लगा रहा है। परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा का कहना है कि बिना हार्डवेयर व साफ्टवेयर साइबर सेक्योरिटी की जांच के यह मीटर उपभोक्ताओं के घर पर लगाए जा रहे हैं। यह पूरी तरह गलत है। (राब्यू)

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

बिजली विभाग से संबंधित परामर्श के लिए हमसे फोन पर बात करना चाहते है तो Call Consultation Book कीजिये जिसके बाद हमारी टीम आपको Call करेगी जिसकी जानकारी आपको बुकिंग के बाद SMS में प्राप्त हो जाएगी। बुकिंग के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://bit.ly/3RI4hJP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CAPTCHA ImageChange Image