छतरी वाले पीर के पास शनिवार रात बिजली आपूर्ति लाइन के तारों से छूकर ट्रक में आग लगने और इस घटना के बाद टूटे तार और खंभों के कारण 18 घंटे बाधित रही बिजली आपूर्ति को लेकर व्यापारियों और क्षेत्रवासियों ने जमकर हंगामा किया। अधिशासी अभियंता, एसडीओ और जेई का घेराव किया। दो दिन में जर्जर तार और खंभों को नहीं बदले जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी। व्यापारी नेता अकरम कुरैशी, चांद ने कहा कि दो महीनों से सिर्फ आश्वासन मिल रहा है। दो दिन में काम शुरू नहीं हुआ तो छतरी वाला पीर पर धरना देंगे। शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही।
आधा केबल डालकर चले गए कर्मचारी, हंगामा
मेरठ। छतरी वाला पीर जन्नत निशा वाली गली में जर्जर एबीसी केबिल को बदलने का सर्वे हुआ था। सर्वे में करीब 140 मीटर केबिल को बदलने की रिपोर्ट तैयार की थी। लोगों के हंगामे के बाद रविवार को सिर्फ 70 मीटर केबिल बदलकर कर्मचारी चले गए। व्यापारी अकरम कुरैशी, मोहम्मद चांद ने इसका विरोध किया। कर्मचारियों का कहना था कि यह केबिल मिला था। इसे डाल दिया गया। दूसरी ओर, छतरी वाला पीर इलाके में भी टूटे तारों को जोड़कर ही देर शाम बिजली आपूर्ति चालू की।
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- बिजली बिल ज्यादा आने पर क्या करे
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |