मेरठ | ऊर्जा भवन में पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की प्रबंध निदेशक ने गुरुवार को स्टोर, वर्कशाप और निर्माण मंडल के अधिकारियों के साथ बैठक की। किसान उपभोक्ताओं को निजी नलकूप का सामान आवंट में आ रही समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करने के लिए कहा। भंडार स्कंध को निर्देश दिए कि सामग्री की उपलब्धता, पावर एनेलाइजर एवं अन्य टेस्टिंग उपकरण की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए । विद्युत भण्डार और कार्यशाला मे फीफो (फस्ट इन फस्ट आउट) व्यवस्था का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए। क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मरों के मरम्मत कार्य में तेजी लाने के लिए कहा। एक ही प्लिन्थ पर बार-बार क्षतिग्रस्त होने वाले ट्रासफार्मर का गहनता से विश्लेषण कर कार्यवाही की जाए। जासं
बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
- बिजली कनेक्शन कैसे कटवाए
- RTI लगाना सीखिए मात्र 5 मिनट में
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |
बिजली विभाग से संबंधित परामर्श के लिए हमसे फोन पर बात करना चाहते है तो Call Consultation Book कीजिये जिसके बाद हमारी टीम आपको Call करेगी जिसकी जानकारी आपको बुकिंग के बाद SMS में प्राप्त हो जाएगी। बुकिंग के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
बुकिंग लिंक : https://u.payu.in/PAYUMN/lJI6haZqCzhS