बिजली विभाग की ओर से चलाए गए तीन दिवसीय चेकिंग अभियान में हुआ खुलासा
संवाद न्यूज एजेंसी, मेरठ। ऊर्जा विभाग की ओर से पिछले तीन दिन चलाए गए बिजली चोरी अभियान में 40 फीसदी उपभोक्ताओं के यहां बिजली चोरी पाई गई है। तीन दिन के चेकिंग अभियान में अधिकारियों ने होटल, ढाबों और मकानों में छापेमारी में बिजली चोरी के मामले पकड़े हैं। यहां मीटर को शंट कर, शॉर्ट कर बिजली चोरी होती पाई गई। कई बड़े होटलों पर तो जुर्माना भी लगाया गया। अब विभाग की ओर से टीम बनाकर लगातार चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं।
मुख्य अभियंता मेरठ जोन-2 यदुनाथ राम ने बताया कि शनिवार तक चले बिजली चेकिंग अभियान में देहात क्षेत्र में 40 फीसदी मामलों में बिजली चोरी सामने आई है। अन्य क्षेत्रों में इतने चोरी के मामले सामने नहीं आए जितने यहां सामने आ रहे हैं। अभियान के दौरान कई बड़े होटलों में भी मीटर की प्लेट को शॉर्ट कर चोरी होती पाई गई। ढाबों पर भी यही हाल रहा है। अब इसे देखते हुए विभाग की ओर से लगातार मेरठ और बागपत क्षेत्र में यह अभियान जारी रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं।
मेरठ जोन द्वितीय के मेरठ और बागपत जिलों में अधीक्षण अभियंताओं और अधिशासी अभियंताओं को निर्देशित किया है कि वह टीमें बनाकर अभियान जारी रखें। इसके लिए पुलिस को भी साथ लेकर अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। मीटर की टर्मिनल प्लेट शॉर्ट करके बिजली चोरी की जा रही है। ग्रामीण और कुछ शहरी इलाकों में लोग बिजली लाइन पर कटिया डालकर भी बिजली चोरी कर रहे हैं। मीटर शंट / लूप लगे हुए पाए जा रहे हैं। दो बड़े होटल हाईवे इन और एक अन्य होटल में बड़ी चोरी पकड़ी गई। हाईवे इन पर 11.20 लाख का जुर्माना भी लगाया गया। कई जगह पर मीटर टैंपरिंग करके और नो- डिस्प्ले करके बिजली चोरी होती मिली। इसे ध्यान में रखते हुए अभियान जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं।
बिजली चोरी को लेकर चलाए गए अभियान में 30 से 40 फीसदी बिजली चोरी के मामले सामने आए हैं। बिजली चोरी पर अंकुश लगाने अभियान चलाया जाएगा। यदुनाथ राम, के लिए विभाग की ओर से अब लगातार – मुख्य अभियंता मेरठ जोन-2 |
बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
- बिजली कनेक्शन कैसे कटवाए
- RTI लगाना सीखिए मात्र 5 मिनट में
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |