लखनऊ, विशेष संवाददाता। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के चेयरमैन डा. आशीष कुमार गोयल ने मंगलवार को राजस्व वसूली और लाइन हानियों सहित बिजली व्यवस्था के अन्य मानकों पर समीक्षा की। जिसमें खराब परफार्मेंस पर आधा दर्जन मुख्य अभियंता कार्रवाई की जद में आए। खराब परफार्मेंस पर बरेली-दो के मुख्य अभियंता और कन्नौज के अधीक्षण अभियंता को तत्काल अन्यत्र स्थानांतरित करने का आदेश दिया। चेयरमैन ने पांच मुख्य अभियंताओं को कारण बताओ नोटिस जारी करने का आदेश दिया। नगरीय निकाय निदेशालय के सभागार में आयोजित इस समीक्षा बैठक में चेयरमैन ने कम राजस्व वसूली, बढ़ी लाइन हानियां आदि पर नाराजगी जताई। चेयरमैन ने चेतावनी दी कि जिन क्षेत्रों में भी पिछले वर्ष की तुलना में लाइन हानियों में बढ़ोतरी होगी। वहां मुख्य अभियंता तथा अधीक्षण अभियंता सहित सभी जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।
सहारनपुर के दो अधीक्षण अभियंताओं को आरोप पत्र
सहारनपुर के मुख्य अभियंता को कारण बताओ नोटिस तथा यहीं के दो अधीक्षण अभियंताओं को चार्जशीट देने का आदेश भी दिया। खराब परफार्मेंस पाए जाने पर अधीक्षण अभियंता बदायूं के साथ ही देवीपाटन, गोरखपुर तथा केस्को के मुख्य अभियंता को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिए।
- राजस्व वसूली, लाइन हानियां कम करने की समीक्षा में |
- कार्रवाई बिजली से जुड़े कार्यों की थर्ड पार्टी आडिट कराने के आदेश |
बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
- बिजली कनेक्शन कैसे कटवाए
- RTI लगाना सीखिए मात्र 5 मिनट में
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |
बिजली विभाग से संबंधित परामर्श के लिए हमसे फोन पर बात करना चाहते है तो Call Consultation Book कीजिये जिसके बाद हमारी टीम आपको Call करेगी जिसकी जानकारी आपको बुकिंग के बाद SMS में प्राप्त हो जाएगी। बुकिंग के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://bit.ly/3RI4hJP