कबाड़ व्यापारी की शिकायत पर कार्रवाई, 5 किलोवाट का विद्युत कनेक्शन देने के लिए मांगी थी रिश्वत
एटा। एंटी करप्शन ब्यूरो ने विद्युत निगम के अवर अभियंता (जेई) को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। जेई ने विद्युत कनेक्शन देने के नाम पर कबाड़ व्यापारी से 50 हजार की रिश्वत मांगी थी। इसकी शिकायत व्यापारी ने एंटी करप्शन ब्यूरो में की थी। गिरफ्तारी के बाद टीम जेई को कोतवाली अलीगंज ले गई।
अलीगंज कस्बे के मोहल्ला काजी निवासी आबिद अली की हत्सारी मार्ग पर कबाड़ की दुकान है। उन्होंने 5 किलोवाट का विद्युत कनेक्शन लेने के लिए आवेदन किया था। आरोप लगाया कि जेई अर्जुन कुमार ने कनेक्शन देने के लिए 50 हजार रुपये की मांग रखी। इसकी शिकायत आबिद ने अलीगढ़ मंडल में एंटी करप्शन ब्यूरो में कर दी। मंगलवार को निरीक्षक देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में एंटी करप्शन टीम अलीगंज में पहुंची। इस दौरान शिकायतकर्ता ने विद्युत उपकेंद्र पर 30 हजार रुपये जेई को दिए। एंटी करप्शन की टीम पहले से वहां मौजूद थी और जेई को रंगेहाथ पकड़ लिया। अधीक्षण अभियंता प्रमोद कुमार ने कहा कि उन्हें जेई के पकड़े जाने की जानकारी मिली है। मामले में जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
- बिजली कनेक्शन कैसे कटवाए
- RTI लगाना सीखिए मात्र 5 मिनट में
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |
बिजली विभाग से संबंधित परामर्श के लिए हमसे फोन पर बात करना चाहते है तो Call Consultation Book कीजिये जिसके बाद हमारी टीम आपको Call करेगी जिसकी जानकारी आपको बुकिंग के बाद SMS में प्राप्त हो जाएगी। बुकिंग के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://bit.ly/3RI4hJP