मेरठ। नलकूप उपभोक्ता अब फ्री बिजली पाने के लिए 30 सितंबर तक पंजीकरण करा सकेंगे। ऊर्जा विभाग ने 17 सितंबर से बढ़ाकर अंतिम तिथि 30 सितंबर कर दी है। पंजीकरण कराने वाले नलकूप उपभोक्ता 31 अक्तूबर 2024 तक बकाया जमा करा सकेंगे। उन्हें किश्तों में बकाया जमा कराने का मौका भी दिया जाएगा ।
प्रदेश सरकार की ओर से बजट में नलकूप किसानों को फ्री बिजली देने की घोषणा की गई थी। वर्ष 2023 अप्रैल से किसानों को बिजली फ्री दी जा रही है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को बिजली विभाग का बकाया जमा भी करना होगा। मुख्य अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि किसान अब नलकूप फ्री बिजली योजना के लिए 30 सितंबर तक पंजीकरण करा सकते हैं। विभाग की ओर से पंजीकरण की तिथि को बढ़ाया गया है। संवाद
बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
- बिजली कनेक्शन कैसे कटवाए
- RTI लगाना सीखिए मात्र 5 मिनट में
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |
बिजली विभाग से संबंधित परामर्श के लिए हमसे फोन पर बात करना चाहते है तो Call Consultation Book कीजिये जिसके बाद हमारी टीम आपको Call करेगी जिसकी जानकारी आपको बुकिंग के बाद SMS में प्राप्त हो जाएगी। बुकिंग के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
बुकिंग लिंक : https://u.payu.in/PAYUMN/lJI6haZqCzhS