गंगानगर। भीषण उमस वाली गर्मी में गंगानगर क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था बिगड़ी है। एक जेई के हवाले चार बिजलीघर के करीब 30 हजार उपभोक्ता हैं। मंगलवार रात ओवरलोड से तार टूट गया। बिजली न मिलने पर अब्दुल्लापुर के लोग बिजलीघर द्वितीय पर आ गए और हंगामा करने लगे। जेई ने किसी तरह लोगों को समझाकर भेजा।
कैनरी पार्क कॉलोनी के पास तार टूटने बिजली आपूर्ति कुछ देर के लिए रुक गई। गंगानगर बिजलीघर द्वितीय पर सबसे ज्यादा लोड है। इस बिजलीघर पर गंगा वाटिका, अब्दुल्लापुर, गंगानगर जेजी-ब्लाक, ग्लोबल सिटी, गंगासागर कॉलोनी, सी, ए ब्लॉक है। ओवरलोड के चलते बिजलीघर पर सबसे अधिक आपूर्ति ठप होने की शिकायतें आती हैं। चार बिजलीघरों की जिम्मेदारी संभाल रहे जेई खूबलाल के मुताबिक ओवरलोड के चलते कई बार समस्या आती है। शिकायतों को जल्द निपटाने का काम किया जाता है। संवाद
बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
- बिजली कनेक्शन कैसे कटवाए
- RTI लगाना सीखिए मात्र 5 मिनट में
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |
बिजली विभाग से संबंधित परामर्श के लिए हमसे फोन पर बात करना चाहते है तो Call Consultation Book कीजिये जिसके बाद हमारी टीम आपको Call करेगी जिसकी जानकारी आपको बुकिंग के बाद SMS में प्राप्त हो जाएगी। बुकिंग के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
बुकिंग लिंक : https://u.payu.in/PAYUMN/lJI6haZqCzhS