गंगानगर में ट्रांसफार्मर फुंका 16 घंटे विद्युत आपूर्ति ठप

शहर कई स्थानों पर बिजली गुल होने से पानी के लिए भी तरसे लोग

संवाद न्यूज एजेंसी, मेरठ। भीषण गर्मी और उमस में बिजली गुल होने से क्षेत्र में उपभोक्ता परेशान हैं। कई घंटे बिजली आपूर्ति ठप होने से उपभोक्ता परेशान हैं। वहीं, कई स्थानों पर निवासियों को पानी किल्लत का भी सामना करना पड़ रहा है गंगानगर बी ब्लॉक में सोमवार रात एक बजे 400 केवीए का ट्रांसफार्मर फुंकने से 16 घंटे विद्युत आपूर्ति ठप रही। लोगों के मुताबिक सप्ताह में यह ट्रांसफार्मर दूसरी बार फुंका है। कहीं बारिश तो कहीं फाल्ट से मंगलवार को कई क्षेत्रों की बिजली गुल रही। मेंटीनेंस कार्यों के कारण बिजली आपूर्ति बाधित रही । घंटाघर, लिसाड़ी रोड, जली कोठी क्षेत्र में गर्मी – उमस में बिजली आपूर्ति नहीं होने से उपभोक्ता परेशान रहे ।

रामलीला ग्राउंड बिजलीघर क्षेत्र के गुलमर्ग कॉलोनी, समर गार्डन एरा गार्डन समेत कई इलाकों की बिजली आपूर्ति दोपहर 12 बजे गुल हो गई थी। नासिर सैफी, अकरम, शादाब ने बताया कि बिजली संकट को लेकर जेई और रामलीला ग्राउंड बिजलीघर पर फोन किया तो फोन नहीं उठा। बाद में लोग बिजलीघर पहुंचे और आक्रोश जताया। आबूलेन फव्वारा चौक पर बिजली खंभे में आग लग गई। घंटाघर में दिनभर बिजली की आंख मिचौली ने लोगों को परेशान किया। अकरम कुरैशी, जीशान अहमद ने बताया कि दिनभर में आठ से दस बार बिजली कट की गई । इस दौरान लोगों ने पानी संकट भी झेला। रशीद नगर में तीन दिन से बिजली आपूर्ति बाधित होने से उपभोक्ता परेशान हैं।

महिला, बीमार और बुजुर्गों को अधिक परेशानी :

शताब्दीनगर बिजलीघर से जुड़े घंटाघर समेत विभिन्न इलाकों में फाल्ट के कारण बिजली आपूर्ति प्रभावित हो रही है, ढलाई वाली गली रशीद नगर में तीन दिन से बिजली कटौती से नागरिक परेशान हैं। बिजली नहीं आने के कारण पेयजल का भी संकट खड़ा हो गया है। महिलाएं, बीमार, बुजुर्गों को ज्यादा परेशानी हो रही है।

गंगानगर में दूसरी बार फुंका ट्रांसफार्मर :

गंगानगर बी ब्लॉक में एक सप्ताह पूर्व ट्रांसफार्मर फुंक गया था। जिसके चलते कई घंटे आपूर्ति ठप रही। ट्रॉली ट्रॉसफार्मर से आपूर्ति शुरू की गई थी। दो दिन बाद ट्रांसफार्मर फिर से लगाया गया। अब सोमवार रात एक बजे 400 केवीए का ट्रांसफार्मर फिर से फुंक गया। मंगलवार सुबह लोग पानी के लिए परेशान हुए। निवासियों को नलों से पानी लाना पड़ा।

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

Social Share:

Leave a Comment

CAPTCHA ImageChange Image