ग्रामीणों की 100KV की जगह 350 या 400 केवि ट्रांसफर रखें जाने की मांग

गढ़ीपुख्ता (एमटी न्यूज)। थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़ी अब्दुल्ला खान निवासियों ने जानकारी देते हुए बताया गांव में तीतरो गढ़ी अब्दुल्ला खा रोड पर पुरानी बैंक के पास 100 केवि का एक ट्रांसफार्मर है। जिस पर करीब 180 से 190 कनेक्शन विभागीय अधिकारियों द्वारा कर दिए गए हैं। जिसके कारण कम वोल्टेज और ट्रांसफार्मर फूकने की समस्या लगातार बनी हुई है। कम वोल्टेज आने के कारण बच्चों को घर पर पढ़ाई करने के लिए अंधेरे में ही रहना पड़ता है और उपभोक्ताओं को बिजली के उपकरण चलाने में समस्याएं हो रही है।ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कई बार अधिशासी अभियंता को की हैलेकिन आज तक कोई समाधान नहीं हुआ। ग्रामीणों का कहना है ज्यादा कनेक्शन होने की वजह से 100 केवि के ट्रांसफार्मर की जगह 350 या 400 केवी का ट्रांसफार्मर लगाया जाए। इस दौरान जॉनी सैनी, महबूब रशीद नकली राम, घसीटू राम, नसीरुद्दीन, मोनू कुमार, मनोज अरोड़ा, विजय सैनी, वाजिद, मोहित सैनी, रमेश सिंह, अबरार, खालिद, नसीम, जहीर अहमद आदि लोग मौजूद रहे।

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CAPTCHA ImageChange Image