हापुड़। थाना देहात क्षेत्र के अंतर्गत एनएच-9 स्थित गांव सुल्तानपुर अंडरपास के पास बैल-बुग्गी से जंगल में चारा लेने जा रहा पशुपालक टूटी पड़ी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। जिसमें पशुपालक व बैल की मौके पर ही मौत हो गई। मोहल्ला चैनापुरी निवासी इमरान अब्बासी ने बताया कि उसके पिता बब्लू अब्बासी (50) भैंस पालते हैं और दूध बेचकर गुजारा करते हैं। बृहस्पतिवार की सुबह करीब आठ बजे बैल बुग्गी से पशुओं के लिए चारा लेने गांव सुल्तानपुर स्थित जंगल के लिए जा रहे थे। जैसे ही वे एचएच-9 स्थित गांव सुल्तानपुर अंडरपास के पास पहुंचे तो यहां टूटी पड़ी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई। इस दौरान उसके पिता व बैल की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों को सूचना दी। सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि प्रथम दृष्टया हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर पशुपालक व बैल की मौत होना बताया जा रहा है। मामले की जांच कराई जा रही है। संवाद
बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
- बिजली कनेक्शन कैसे कटवाए
- RTI लगाना सीखिए मात्र 5 मिनट में
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |