बबराला, अमृत विचार | राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निवारण संगठन के प्रदेश संगठन मंत्री यक्ष देव आर्य ने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता को शिकायती पत्र भेजा है। | जिसमें आरोप लगाया है कि बबराला खंड के अवर अभियंता रोहित मुखिया ने जेल में बंद लाइनमैन राजवीर निवासी गांव पंवारी की हाजिरी लगाकर नवंबर 2024 माह का मानदेय आहरित करा दिया है। जबकि लाइनमैन को 3 नवंबर को पुलिस ने एक मामले में गिरफ्तार किया और जेल भेजा था। लाइनमैन की जेल से रिहाई 5 दिसंबर को हुई। फिर भी जेई ने कारागार में निरूद्ध रहने की अवधि में भी उपस्थिति दर्शा कर नियोक्ता कंपनी वर्ल्ड क्लास सर्विसेस से मानदेय दिला दिया। अधीक्षण अभियंता से मामले में अवर अभियंता और लाइनमैन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है। वहीं बबराला खंड के उपखंड अधिकारी दिनेश सिंह ने बताया कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है।
बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
- बिजली कनेक्शन कैसे कटवाए
- RTI लगाना सीखिए मात्र 5 मिनट में
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |
बिजली विभाग से संबंधित परामर्श के लिए हमसे फोन पर बात करना चाहते है तो Call Consultation Book कीजिये जिसके बाद हमारी टीम आपको Call करेगी जिसकी जानकारी आपको बुकिंग के बाद SMS में प्राप्त हो जाएगी। बुकिंग के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://bit.ly/3RI4hJP