आरपीबी ब्यूरो, परियावाँ, प्रतापगढ़। बिजली विभाग के कालाकाँकर फीडर अंतर्गत तैनात जेई वा नोडल के अवैध वसूली से त्रस्त होकर कालाकाँकर के रहने वाले राधेश्याम उर्फ गोलू ने दोनों के खिलाफ जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत की और अपनी शिकायत में कहा कि अवैध वसूली का विरोध करने पर फर्जी तरीके से मुकदमे में मुझे फंसा दिया गया पोर्टल पर शिकायत के पश्चात इसकी जांच करने पहुंचे एसडीओ राहुल वैश्य व जेई ओसामा सिद्दीकी मौके पर जांच करने पहुंचे जांच के दौरान कई उपभोक्ताओं ने क्षेत्रीय जेई वा नोडल के खिलाफ अवैध वसूली करने की बात कही सभी लोगों के बयान लेने के पश्चात भी आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई जिसको लेकर क्षेत्रीय उपभोक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है और उपभोक्ताओं ने मांग की है कि जल्द से जल्द इन दोनों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई तो उपभोक्ता इसकी शिकायत मुख्यमंत्री दरबार में जाकर करेंगे।
बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
- बिजली कनेक्शन कैसे कटवाए
- RTI लगाना सीखिए मात्र 5 मिनट में
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |