संवाद न्यूज एजेंसी, रोहटा । बिजली घर रोहटा पर तैनात संविदा लाइनमैन ने बिजली घर के अवर अभियंता पर गंभीर आरोप लगाते हुए पावर कॉरपोरेशन की एमडी से शिकायत की है। लाइनमैन ने जेई पर बिना एस्टीमेट रिश्वत लेकर विभाग को फटका लगाते हुए विद्युत लाइन खींचने का आरोप लगाया है। रोहटा बिजली घर पर तैनात संविदा लाइनमैन निखिल ने पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की एमडी ईशा दुहन को दिए शिकायत पत्र में रोहटा बिजली घर के जेई देवेंद्र यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
लाइनमैन ने आरोप लगाते हुए एमडी से की शिकायत
आरोपों में जेई पर आठ खंभों की लाइन बिना एस्टीमेट के 90 हजार रुपये की रिश्वत लेकर शिफ्ट कराने, प्रमोद भट्ठे से लेकर मोनू के जोड़े तक 14 खंभों की लाइन बिना एस्टीमेट के ही डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत लेकर चालू कराने, जैन भट्ठे से निर्माणाधीन स्कूल तक 10 खंभों की लाइन मात्र ठह खंभों का एस्टीमेट तैयार करने और बिना एस्टीमेट ट्रांसफार्मर दो लाख रुपये की रिश्वत लेकर लगाने, रोहटा बिजली घर के बाहर नितिन प्रजापति की दुकान पर 20 मीटर एबीसी केबल 20 हजार रुपये की रिश्वत लेकर बिना एस्टीमेट के ही लगाने का आरोप लगाया है । गांव के वीरेंद्र के घर पर बिजली चोरी पकड़े जाने के बाद जेई व टीजी टू ने 35 हजार रुपये की रिश्वत लेकर मामले को खत्म कर दिया। बिजली के बिल में हेराफेरी कर पीडी बनाने, 15 सालों से टीजी टू के बिजली घर पर तैनात होने तथा माह में केवल एक सप्ताह ही ड्यूटी करने का भी आरोप लगाया है।
यहां तैनात एसएसओ से 24-24 घंटे की नियम विरुद्ध ड्यूटी कराने का भी आरोप लगाया है। शिकायत पत्र में बताया कि लाइनमैन संदीप चार माह से ऑपरेशन होने के कारण घर पर है। इसके बावजूद अवर अभियंता पर आधी सैलरी लेकर पूरा मानदेय जारी करने का आरोप है। एमडी ईशा दुहन ने शिकायत की जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। वहीं, अवर अभियंता देवेंद्र यादव ने सभी आरोप मनगढ़ंत और निराधार बताए हैं।
बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
- बिजली कनेक्शन कैसे कटवाए
- RTI लगाना सीखिए मात्र 5 मिनट में
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |