कार्रवाई के बाद भी सुधर नहीं रहे हैं अफसर

मेरठ। भ्रष्टाचार में डूबे पीवीवीएनएल के अधिकारियों की करतूत आए दिन उजागर हो रही है। जिनके खिलाफ हालांकि कार्रवाई भी हो रही है, व अखबारों में सुर्खियों में लगातार छप भी रहा है, लेकिन अधिकारी हैं कि सुधरने का नाम नहीं ले रहे। ऐसा ही एक और भ्रष्टाचार का मामला ईडीडी सरधना ग्राम इख्तियारपुर से सामने आया है। समाज सेवी दिनेश शर्मा ने बताया कि जहां उपभोक्ता राकेश कुमार के यहां विद्युत संयोजन लगभग ढाई से 3 वर्ष पूर्व हुआ था। उनके यहां मीटर नंबर 1365 226 लगा जिसका रिकॉर्ड कागजों में नहीं चढ़ाया गया और ना ही कभी बिल आया। अब जबकि लगभग उसमें 9 हजार की रीडिंग थी तो अधिकारियों ने साठ-गांठ कर नया संयोजन दे दिया तथा पुराना बिल भ्रष्टाचार की भेट चढ़ गया। जिससे विभाग को हजारों रुपए की चपत लगाकर अधिकारियों ने अपनी जेब भर ली। अब जबकि नए संयोजन का एक माह का बिल ही लगभग एक हजार रुपये है। अब खुद ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि ढाई वर्ष का कितना होगा अब नई अकाउंट आईडी 2273 994171 मी नंबर पी 649834 है। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच कराई जाए इसके सभी सबूत उनके पास हैं। ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके, तथा दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

बिजली विभाग से संबंधित परामर्श के लिए हमसे फोन पर बात करना चाहते है तो Call Consultation Book कीजिये जिसके बाद हमारी टीम आपको Call करेगी जिसकी जानकारी आपको बुकिंग के बाद SMS में प्राप्त हो जाएगी। बुकिंग के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://bit.ly/3RI4hJP

Social Share:

Leave a Comment

CAPTCHA ImageChange Image