जासं, मेरठ | शहर में जगह-जगह फाल्ट होने से उमस भरी गर्मी में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बाजारों में बिजली न आने से व्यापारिक गतिविधियां भी प्रभावित हैं। शहर के सबसे बड़े दवा बाजार खैरनगर में बिजली आपूर्ति की बदतर स्थिति को लेकर एनसीआर चेंबर आफ कामर्स एंड केमिस्ट संघर्ष समिति के संस्थापक गोपाल अग्रवाल के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ऊर्जा भवन में पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की एमडी ईशा दुहन से मिला। कहा कि क्षेत्र में छह-छह घंटा बिजली गुल रहती है। एमडी ने निदेशक तकनीकी एनके मिश्रा और मुख्य अभियंता धीर सिंह को कार्रवाई के निर्देश दिए। गोपाल अग्रवाल ने बताया कि बाजार में बिजली के तारों की स्थिति बहुत खराब है। इन्हें बदलने की जरूरत है।
बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
- बिजली कनेक्शन कैसे कटवाए
- RTI लगाना सीखिए मात्र 5 मिनट में
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |
बिजली विभाग से संबंधित परामर्श के लिए हमसे फोन पर बात करना चाहते है तो Call Consultation Book कीजिये जिसके बाद हमारी टीम आपको Call करेगी जिसकी जानकारी आपको बुकिंग के बाद SMS में प्राप्त हो जाएगी। बुकिंग के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
बुकिंग लिंक : https://u.payu.in/PAYUMN/lJI6haZqCzhS