राब्यू, जागरण, लखनऊ | किसानों पर मनमाना बिजली बिल बकाया बताने और 40 मीटर की परिधि में भी विद्युत केबल का चार्ज लिए जाने का विरोध शुरू हो गया है। उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने इस मनमानी पर रोक लगाने की मांग की है। यूपी पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) को चेतावनी दी है कि अगर किसानों का उत्पीड़न न बंद किया गया तो वह आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
उप्र राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश वर्मा ने शुक्रवार को यूपीपीसीएल के अधिकारियों से मुलाकात कर बताया कि प्रतापगढ़ में तीन हार्स पावर नलकूप के लिए 40 मीटर केबल कनेक्शन पर भी 10 केवीए ट्रांसफार्मर का एस्टीमेट किसान को दिया गया। मनमाना बिजली बकाया बताए जाने के कारण किसान मुफ्त बिजली सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हैं।
बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
- बिजली कनेक्शन कैसे कटवाए
- RTI लगाना सीखिए मात्र 5 मिनट में
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |