ललसाना में जेई और लाइनमैन से मारपीट

जनवाणी संवाददाता, मेरठ | पल्लवपुरम थाना के मवाना रोड स्थित ललसाना गांव में कुछ दबंगों ने ट्यूबवेल का कनेक्शन लगाने पहुंचे जेई व लाइनमैन के साथ मारपीट व गाली गलौच कर दी । ये लोग गांव के पूर्व प्रधान वेदपाल के खेत पर ट्यूबवेल का कनेक्शन लगाने को पहुंचे थे। पूर्व प्रधान वेदपाल ने बताया कि वह एक छोटे से किसान है और गांव में ही रहकर खेती करते हैं। उन्होंने गांव के एक शख्स पर आरोप लगाया कि वह अपने साथी के साथ उनके खेत पर पहुंचा और उनके खेत पर लाइट के कनेक्शन लगाने का काम कर रहे हैं बिजली विभाग के कर्मचारी और जेई अनिल कुमार के साथ में अभद्रता शुरू कर दी, जिसका उन्होंने विरोध किया। विरोध करने पर पूर्व प्रधान वेदपाल के साथ में जमकर मारपीट करी और बिजली विभाग के जेई व लाइनमैन को वहां से भगा दिया। आरोप है कि यह गांव के दबंग लोग हैं। वेदपाल ने कहा कि हम दलित समाज से हैं । इसलिए यह गांव के दबंग लोग खेत में जबरन ट्यूबवेल का कनेक्शन नहीं लगने दे रहे हैं। वहीं, ललसाना बिजली घर पर तैनात जेई अनिल कुमार ने भी आरोप लगाया है कि उनके साथ में अभद्रता की है और उन्हें उनकी नौकरी से निकलवाने की धमकी दी। इस पूरे मामले में दर्जन भर ग्रामीण और जेई अनिल कुमार अपने कर्मचारियों के साथ में इकट्ठा होकर देर रात्रि गंगानगर थाने पहुंचे। आरोपी के खिलाफ एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है।

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

Social Share:

Leave a Comment

CAPTCHA ImageChange Image