लाइनमैन ने ठेकेदार के खिलाफ दी तहरीर

मवाना, संवाददाता। मवाना-किला परीक्षतगढ़ रोड पर बनी 11 हजार हाईटेंशन के खंभे को हटाकर दूसरे स्थान पर लगाने के मामले में अफसरों ने कार्रवाई कर दी है। उप खंड अधिकारी के आदेश पर अवर अभियंता ने आरोपी बिजली के ठेकेदार और संविदाकर्मी लाइनमैन के खिलाफ थाने में तहरीर दे दी है। उधर, प्राइमवन वर्कफोर्स प्राइवेट लिमिटेड को संविदा कर्मी के खिलाफ कार्रवाई करने को पत्र लिख दिया है।

उपभोक्ता ललित कुमार की शिकायत पर हुई जांच में ठेकेदार व लाइनमैन राहुल कुमार पर लगाये गये आरोप सही पाये गये। अवर अभियंता अमित त्रिपाठी ने अपनी जांच रिपोर्ट उपखंड अधिकारी विनय कुमार को सौंप दी। उपखंड अधिकारी विनय कुमार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बिजली विभाग के ठेकेदार और लाइनमैन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के आदेश दिये। इन्हीं आदेश के सापेक्ष अवर अभियंता अमित त्रिपाठी ने किला परीक्षतगढ़ मार्ग पर 11 हजार की हाईटेंशन लाइन के खंभे बदलने में की गई गड़बड़ी और इससे विभाग को हुए नुकसान का आरोप लगाते हुए मवाना थाने में शनिवार को तहरीर दी है। तहरीर में आरोप लगाया कि ठेकेदार आशिफ और फीडर पर तैनात लाइनमैन राहुल ने अवैध रूप से खंभे को शिफ्ट कर दिया, जबकि खंभे को शिफ्ट करने की विभाग से कोई स्वीकृति व आदेश नहीं लिया गया। बिना स्वीकृति के काम करना अपराध बनाता है। उपखंड अधिकारी विनय कुमार ने बताया कि आरोपी लाइनमैन राहुल के खिलाफ कार्रवाई को संबंधित ठेके वाली कंपनी को पत्र लिखा है। उपखंड अधिकारी ने विद्युत वितरण खंड प्रथम के अधिशासी अभियंता को लाइनमैन राहुल को मवाना टाउन से हटाने को पत्र लिखा है।

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

Social Share:

Leave a Comment

CAPTCHA ImageChange Image