मेरठ, प्रमुख संवाददाता। एमडी पीवीवीएनएल ईशा दुहन ने समीक्षा बैठक में दो एसडीओ और एक अधिशासी अधिकारी को कॉमर्शियल पैरामीटर संतोषजनक नहीं मिलने पर प्रतिकूल प्रविष्ट दी। एक अन्य अधिशासी अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उपखंड अधिकारी विद्युत नगरीय वितरण खंड द्वितीय नोएडा सुशील कुमार एवं उपखंड अधिकारी विद्युत नगरीय वितरण खंड तृतीय नोएडा विकास मिश्रा को एसेस्ट मीटर रीडिंग, राजस्व वसूली आदि कॉमर्शियल पैरामीटर संतोषजनक नहीं पाए जाने पर प्रतिकूल प्रविष्टि दी है। अधिशासी अभियंता विद्युत नगरीय वितरण खंड चतुर्थ नोएडा को कॉमर्शियल / तकनीकी संतोषजनक नहीं पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
बिजली चोरी रोकें : एमडी
एमडी ईशा दुहन ने पश्चिमांचल के बिजली अफसरों को निर्देश दिए हैं कि उपभोक्ताओं को समयबद्ध शत-प्रतिशत सही बिल जारी किए जाएं। निर्देश दिए हाईलॉस फीडरों पर विजिलेंस के साथ छापेमारी करें। माहवार निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करने के लिए रणनीति बनाकर राजस्व वसूली में वृद्धि सुनिश्चित की जाए। व्यापक स्तर पर विद्युत चोरी पर अंकुश लगाया जाए।
टैगिंग का कार्य पूरा करें
एमडी ने वाणिज्यिक एवं तकनीकी बिन्दुओं पर समीक्षा की। निर्देश दिए उपखंड अधिकारी एवं अवर अभियंता टैगिंग का कार्य शत-प्रतिशत प्राथमिकता पर पूरा करें। उपभोक्ता सेवा शिविरों का आयोजन कर समाधान सुनिश्चित करें।
बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
- बिजली कनेक्शन कैसे कटवाए
- RTI लगाना सीखिए मात्र 5 मिनट में
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |
बिजली विभाग से संबंधित परामर्श के लिए हमसे फोन पर बात करना चाहते है तो Call Consultation Book कीजिये जिसके बाद हमारी टीम आपको Call करेगी जिसकी जानकारी आपको बुकिंग के बाद SMS में प्राप्त हो जाएगी। बुकिंग के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
बुकिंग लिंक : https://u.payu.in/PAYUMN/lJI6haZqCzhS