जासं, मेरठ | पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने निश्शुल्क स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया शुरु की है। निजी कंपनी को यह मीटर लगाने का ठेका दिया गया है। कई जगह पर कंपनी के कर्मी मीटर लगाने के एवज में उपभोक्ताओं से धन ले रहे हैं। अधिशासी अभियंता ने बताया कि अगर कोई व्यक्ति स्मार्ट मीटर के लिए धन की मांग करता है तो मोबाइल नंबर 9193330100, 9193330310 पर शिकायत करें।
बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
- बिजली कनेक्शन कैसे कटवाए
- RTI लगाना सीखिए मात्र 5 मिनट में
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |
बिजली विभाग से संबंधित परामर्श के लिए हमसे फोन पर बात करना चाहते है तो Call Consultation Book कीजिये जिसके बाद हमारी टीम आपको Call करेगी जिसकी जानकारी आपको बुकिंग के बाद SMS में प्राप्त हो जाएगी। बुकिंग के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
बुकिंग लिंक : https://u.payu.in/PAYUMN/lJI6haZqCzhS