मुफ्त बिजली योजना का लाभ लेने में किसान नहीं दिखा रहे रुचि

लखनऊ। मुफ्त बिजली योजना का लाभ लेने में प्रदेश के किसान रुचि नहीं दिखा रहे हैं। प्रदेश के लगभग 15 लाख किसानों में से अभी तक मात्र 50 हजार ने ही इस योजना में पंजीकरण कराया है। पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 जून है। प्रदेश के 14 लाख 96 हजार निजी नलकूपों के लिए प्रदेश सरकार द्वारा मुफ्त विद्युत आपूर्ति की महत्वाकांक्षी योजना लाई गई है |

  • प्रदेश के मात्र 50 हजार किसानों ने कराया पंजीकरण |

उपभोक्ता परिषद ने किसानों के लिए निशुल्क बिजली के मामले में पावर कॉरपोरेशन से इसके लिए जारी शर्तों पर पुनर्विचार करने की मांग की है, ताकि ज्यादा से ज्यादा किसान इसका लाभ लें। उपभोक्ता परिषद ने बताया कि इस संबंध में पावर कॉरपोरेशन की तरफ से सात मार्च को कुछ शर्तों के साथ आदेश जारी किया गया। इसके तहत लाभ के लिए किसानों को 30 जून तक अपना पंजीकरण कराना होगा । ब्यूरो

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

Social Share:

Leave a Comment

CAPTCHA ImageChange Image