पैसा लेने के बाद भी रसीद नहीं देता बिजली विभाग

ब्यूरो चीफ, कप्तानगंज (कुशीनगर)। दोपहर में मथौली हैडिल के जेई मुन्ना कुमार का अचानक उस समय फजिहताचार शुरू हो गया जब वे मलुकही के आरओ प्लांट पर अपने ही द्वारा किये गये एक फर्जी मुकदमें में समझौता करने पहुंचे थे। ज्ञातव्य है कि मलुकही में आरओ प्लांट चालू होने के कुछ दिन पहले ही जेई मुन्ना कुमार मिठाई की लालच में फर्जी केस बनाने के कारण स्वयं के ही जाल में फंस गये थे। कई महीना बीत जाने पर भी जब इन्होंने कामर्शियल कनेक्शन नही दिया तब इस बात की शिकायत उपभोक्ता राजेन्द्र सिहं ने विद्युत कार्पोरेशन के एमडी को भी कर दिया था और मीडिया में भी खबरें प्रकाश में आ गयीं थीं। इसी सम्बन्ध में साक्ष्य जुटाने और अपनी भूल को सुधारने हेतु वे मलुकही चौराहे पर पहुंचे थे। जिससे वे निर्दोष भी साबित हो जायें। और इनके उपर कोई केस भी न दर्ज करावे। यानि सांप भी मर जाय और लाठी भी न टूटे।

मगर सिर मुढ़ाते ही ओले पड़ गये। गांव के भीतर से सैकड़ो की भीड़ और कई दर्जन लोग अपनी-अपनी शिकायतें लेकर जेई के उपर चढ़ बैठे। कोई कह रहा था कि हमारा रसीद नही कटा । कोई कह रहा था हमारा मीटर नही लगा। कोई कह रहा था कि हमारा बिल 20 गुना ज्यादा आ गया। और इन सभी कामों के लिए बिजली विभाग के द्वारा घूस मांगा जा रहा है। मलुकही के युवा नेता कमलेश सिंह ने कहा कि ये सब मीटर इस लिए नही लगातें हैं कि जब चाहेंगे बिजली चोरी में फंसा देंगे। अभी हमारे ही यहां मीटर नही लगा है। और इसी बगल वाले पोल पर से देखिए जो कनेक्शन दिया गया है उसका भी न रसीद कटा है न मीटर लगा है। मलुकही निवासी नगीना शर्मा ने बताया कि हमारा इसी महीने 15 हजार का बिल आ गया है। अब घूस दें तब न सुधरेगा। कुछ लोगों ने बताया कि मेरा भी 50 हजार का बिल आया है। अभी 10 हजार थमा दें बगल से तो पूरा बिल ही जीरो हो जायेगा। डा. उदयभान विश्वकर्मा की पत्नी ने तो बलंडर मिस्टेक बताया कि हमको तो पैसा दिये 12 महीने बीत गये। पूरा पैसा दे दिये मगर आज तक न कोई रसीद दिया है इन सबों ने, न तो मीटर ही लगाया है और केबल जोड़कर लाईन चालू कर दिया है। जब इ सब बड़े और ईमानदार आदमी आरओ मालिक को फर्जी मुकदमा में फंसा सकतें हैं तो हमको भी तो किसी दिन फंसा देंगे सब। देखिए इस गांव में कौन नही जानता है कि अभी आरओ लगे एक भी महीना नही हुआ है । सुन रहें हैं कि 4 लाख का फाईन लगा दियें हैं सब । तो ऐसे ही तो किसी को भी फंसा देंगे सब। और इस तरह से तो इस गउंवा में तमाम कनेक्शन चल रहा है। पैसा ले लिये हैं सब और रसीद मीटर कुछ हईये नही है। पूरे भीड़ की तरफ से ऐसी ही तमाम व्यावहारिक और लूट-खसोट की शिकायतें और आरोप सुनकर जेई मुन्ना कुमार इतने तंग हो गये कि वे अपनी गाड़ी स्टार्ट करके भाग खड़े हुए यही कहते हुए कि राजेन्द्र सिंह आप अपना आरओ खरीदने वाली रसीद हमारे पास पहुंचवा दीजिएगा । हम गलती को सुधार देंगे और आपका कनेक्शन भी लगवा देंगे।

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CAPTCHA ImageChange Image