जागरण – जासं, मोदीपुरम| भीषण गर्मी में चरमराई बिजली आपूर्ति व्यवस्था भी लोगों का चैन छीन रही है। पल्हेड़ा में 20 घंटे तक बिजली गुल होने से हजारों लोग पानी को भी तेरस गए। गुस्साए लोगों ने सोमवार को पल्लवपुरम फेज- वन स्थित बिजलीघर पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की। जिसके बाद विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी हरकत में आए और जहां तार फुंके थे अथवा फेज में दिक्कत थी, उसको दुरुस्त किया। पल्हेड़ा निवासी शैलेंद्र चौहान, चांद खान, जुल्फिकार, तारिक आदि ने बताया कि रविवार को दिन से ही पल्हैड़ा में बिजली गुल हो गई थी।
उसके बाद एक-दो बार बीच में चालू हुई, लेकिन वोल्टेज इतने कम थे कि पंखे भी नहीं चल पा रहे थे। करीब 20 घंटे तक बिजली गुल होने की वजह से लोग पानी को भी तरस गए। इन्वर्टर भी जवाब दे गए। शैलेंद्र चौहान का कहना है कि चुनाव नतीजों के बाद से बिजली की हालत बेहद खराब हुई है। गुस्साए पल्हैड़ा निवासी तारिक, आरिफ, सुमित, अमर सिंह, गुरबचन, रामपाल, नूर मोहम्मद व अन्य लोगों ने पल्ल्वपुरम फेज-वन के बिजलीघर पर धरना प्रदर्शन किया। लोगों का कहना था कि बिजली गुल होने पर नींद पूरी नहीं हो पाती। वहीं पल्लवपुरम एसडीओ इंद्रभानु सिंह ने बताया कि फेज में कम वोल्टेज होने व सर्किट में कमी की वजह से बिजली गुल रही। मगर, जहां तारों और ट्रांसफार्मर में परेशानी थी, उसको दुरुस्त करा दिया है। जहां कमी रह गई है, वहां मंगलवार को सही कर दिया जाएगा।
बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
- बिजली कनेक्शन कैसे कटवाए
- RTI लगाना सीखिए मात्र 5 मिनट में
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |