लखनऊ, प्रमुख संवाददाता । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की लखनऊ जोनल टीम ने शनिवार को यूपी पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) के रिटायर एमडी अयोध्या प्रसाद मिश्र की दो करोड़ 85 लाख की सम्पत्ति जब्त कर ली। यह कार्रवाई लखनऊ और गोण्डा में की गई। ईडी ने लखनऊ में उनका फ्लैट, एक दुकान और गोण्डा में कृषि भूमि जब्त की है । उनके खिलाफ आय से तीन करोड़ 15 लाख अधिक खर्च में विजिलेंस ने केस दर्ज किया था। इस पर ईडी ने भी जांच शुरू की थी।
विजिलेंस ने जांच में पाया था कि रिटायर एमडी अयोध्या प्रसाद मिश्र ने एक तय अवधि में एक करोड़ 92 लाख रुपये अर्जित किए थे। पर इस दौरान पांच करोड़ आठ लाख रुपये खर्च किए। यह उनकी वैध आय से 163.23% अधिक था। जांच में यह भी पता चला कि अयोध्या प्रसाद मिश्र ने परिवार के सदस्यों के बैंक खातों में काफी रकम जमा की । फिर अचल सम्पत्तियां बनाई। इस संबंध में अयोध्या प्रसाद मिश्र संतोषजनक जवाब या साक्ष्य नहीं दे सके। इसके बाद ईडी ने कार्रवाई की। अयोध्या के खिलाफ विभाग के लोगों ने विजिलेंस से शिकायत की थी। ईडी के अफसरों के मुताबिक जांच चल रही है। उनकी कुछ और सम्पत्तियों का ब्योरा जुटाया गया है, जिस पर भी जल्दी ही कार्रवाई की जाएगी।
- ईडी ने लखनऊ और गोण्डा में की कार्रवाई |
- फ्लैट, जमीन समेत तीन करोड़ की सम्पत्ति जब्त
बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
- बिजली कनेक्शन कैसे कटवाए
- RTI लगाना सीखिए मात्र 5 मिनट में
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |
बिजली विभाग से संबंधित परामर्श के लिए हमसे फोन पर बात करना चाहते है तो Call Consultation Book कीजिये जिसके बाद हमारी टीम आपको Call करेगी जिसकी जानकारी आपको बुकिंग के बाद SMS में प्राप्त हो जाएगी। बुकिंग के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://bit.ly/3RI4hJP